भारतीय वायुसेना के हेलीकाप्टर ने खाई में गिरे 3 घायल इजरायलियों को निकाला

582
भारतीय वायु सेना
वायुसेना के हेलीकाप्टर एम के -3 ने घायलों को कुल्लू से चंडीगढ़ स्थित अस्पताल पहुँचाया. Photo/@danielocarmon

भारतीय वायुसेना के हेलीकाप्टर ने चुनौती भरे एक राहत आपरेशन को अंजाम देते हुए हिमाचल प्रदेश में उन तीन इज़रायली नागरिकों को खड्ड से निकाला जो रोत्तांग पास जा रहे थे लेकिन उनका वाहन हादसे का शिकार होकर खाई में जा गिरा था. वायुसेना का हेलीकाप्टर एमके -3 ने उन्हें कुल्लू से चंडीगढ़ स्थित अस्पताल पहुंचाया हालांकि घायलों में एक की मौत हो गई थी. इस आपरेशन में सरसावा बेस के ‘हिमालयन ड्रैगन’ को लगाया गया था.

इस राहत कार्य और तुरंत की गयी कार्यवाही के लिए इजरायल ने भारत के प्रति आभार व्यक्त किया है और ख़ासतौर से वायुसेना की तारीफ़ की है. भारत में इजरायल के राजदूत डेनियल कारमोन इस संदर्भ में ट्वीट किया है और इस संदेश में कहा है कि इस राहत आपरेशन से इजरायल और भारत की दोस्ती प्रदर्शित होती है. उन्होंने राहत के काम में हाथ बंटाने वाले स्थानीय ग्रामीणों और घायलों के इलाज में जुटी मेडिकल टीम को भी धन्यवाद कहा है. राहत में शामिल टीम की फोटो भी साझा की है.

वायुसेना के हेलीकाप्टर एम के -3 ने घायलों को कुल्लू से चंडीगढ़ स्थित अस्पताल पहुँचाया. Photo/@danielocarmon
भारतीय वायु सेना
वायुसेना के हेलीकाप्टर एम के -3 से घायलों को कुल्लू से चंडीगढ़ स्थित अस्पताल पहुँचाने वाले वायुसैनिक.. Photo/@danielocarmon

ट्रेन में अकेले ही डकैतों को ऐसे मार भगाया सेना के इस अधिकारी ने