भारतीय वायुसेना के उप प्रमुख मार्शल एस बी देव गोली लगने से ज़ख़्मी हो गये. वो दिल्ली में आर आर अस्पताल में भरती हैं और हालत ख़तरे से बाहर है.
गोली मार्शल एसबी देव की अपनी पिस्तौल से दुर्घटनावश चली, जो उनकी जाँघ में लगी. दुर्घटना बुधवार की है. मामले की जाँच दिल्ली पुलिस कर रही है. इसमें एयर फ़ोर्स पुलिस मदद कर रही है. दुर्घटना बुधवार को तब हुई जब मार्शल एस बी देव नई दिल्ली में अकबर रोड स्थित अपने सरकारी आवास पर थे लेकिन दिल्ली पुलिस को इसकी जानकारी आज सुबह दी गई. हालांकि वायुसेना ने इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.
I have read so many articles or reviews concerning the blogger lovers except this article
is actually a pleasant paragraph, keep it up.