जम्मू और अग्रिम इलाकों में पहुंचे वे सेना प्रमुख एपी सिंह

12
वायु सेना के जवानों और अधिकारियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते वायु सेना प्रमुख एपी सिंह

भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने दीपावली पर्व  की पूर्व संध्या पर जम्मू और कुछ अग्रिम स्थानों का दौरा किया, जहां पर भारतीय वायुसेना के वायु योद्धा तैनात हैं.

वायु सेना प्रमुख ने अपनी यात्रा के दौरान इन जगहों  पर परिचालन संबंधी तैयारियां  देखीं.और वहां तैनात वायु सेना कर्मियों से बातचीत की.

वायु सेना प्रमुख  एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने बातचीत के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा हितों से संबंधित चुनौतियों से निपटने के लिए हर वक्त चौकस और तैयार रहने की अहमियत पर ज़ो दिया.

वायु सेना प्रमुख ने  इन अग्रिम स्थानों पर समर्पण एवं निस्वार्थ कर्तव्य के लिए वायु सेना कर्मियों की सराहना की.

रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि  त्यौहार के मौसम के दौरान वायु सेना प्रमुख का दौरा सीमा पर तैनात सैनिकों के कल्याण एवं प्रेरणा के प्रति उनकी वचनबद्धता को प्रदर्शित करता है.