वायुसेना का मिग-29 आगरा के पास दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित बाहर निकला

11
क्रेश होने के बाद लपटों में मिग 29 .
भारतीय वायुसेना का एक मिग-29 लड़ाकू विमान  ( MIG 29 fighter jet )आज उत्तर प्रदेश के आगरा के पास  “सिस्टम में खराबी आने” की वजह से हादसे का शिकार हो गया. पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकल गया.
हादसे के वीडियो  में विमान आगरा के सोंगा गांव के खुले मैदान में आग की लपटों में घिरा हुआ दिखाई दे रहा है और लोग जलते हुए विमान से कई फीट दूर खड़े हैं. लोगों को इजेक्शन सीट जैसा उपकरण पकड़े हुए देखा गया.

भारतीय वायुसेना ( indian air force ) की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि , भारतीय वायु सेना  का एक मिग-29 विमान आज एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सिस्टम में खराबी आने के कारण आगरा के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पायलट ने विमान को सुरक्षित बाहर निकलने से पहले यह सुनिश्चित किया  जमीन पर जान-माल को कोई नुकसान न पहुंचे. हादसे  के कारणों का पता लगाने के लिए   जांच के आदेश दिए गए हैं.

” मिग-29, जिसका नाटो नाम ‘फुलक्रम’ और भारतीय नाम ‘बाज’ है, सोवियत रूस में बना एक  लड़ाकू जेट है. इसे औपचारिक रूप से 1987 में भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया था.  इनका अपेक्षाकृत सुरक्षित ट्रैक रिकॉर्ड है.

रिपोर्ट्स का कहना है कि यह फाइटर जेट – मिग-29 UPG का अपग्रेडेड वर्जन था. दो महीने में यह दूसरा मिग-29 हादसा  है। इससे पहले सितंबर में, राजस्थान के बाड़मेर में नियमित रात्रि उड़ान के दौरान एक मिग-29 में तकनीकी खराबी आ गई थी और वह क्रैश हो गया था. उसमें भी  पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकल गया था.