वो 21 जवान जिनकी शहादत को दिल्ली में अगस्त क्रान्ति दिवस पर सलाम किया गया

690
'एक शाम शहीदों के नाम'
अगस्त क्रान्ति दिवस : शहीदों के परिजन विशिष्ट अतिथियों और आयोजन समिति के पदाधिकारियों के साथ.

अगस्त क्रांति दिवस (9 अगस्त) पर भारत की राजधानी दिल्ली में आयोजित ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम में जिन 21 शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया गया उन शहीदों में भारतीय थलसेना के 6, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 5, सीमा सुरक्षा बल (BSF) के 2, दिल्ली पुलिस के 3, केन्द्रीय सुरक्षा औद्योगिक बल के 2 जवानों के नाम हैं. वहीं, भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा पुलिस (SSB) और हरियाणा पुलिस से एक एक जवान के परिवार को सम्मानित किया गया.

अलग अलग सुरक्षा बलों के इन शहीद जवानों का विवरण :

कैप्टन कपिल कुंडू
अगस्त क्रान्ति दिवस : कैप्टन कपिल कुंडू (फाइल फोटो)

भारतीय सेना (Indian Army ) – कैप्टन कपिल कुंडू, सूबेदार धर्मेश सांगवान, सिपाही विक्रम सिंह अधाना, सिपाही सुलतान सिंह, सिपाही मनदीप सिंह और सिपाही प्रताप सिंह.

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) – सहायक उप निरीक्षक (ASI) राम किशन सिंह तोमर, सिपाही जसवंत सिंह, सिपाही शोभित कुमार शर्मा, सिपाही जितेन्द्र सिंह कुशवाहा और सिपाही सतीश चंद माली.

दिल्ली पुलिस – हवलदार रामकरण मीणा, सिपाही आनंद सिंह और सिपाही धरमपाल.

सीमा सुरक्षा बल (BSF) – सिपाही लोकेन्द्र सिंह शेखावत और सिपाही जगपाल सिंह.

केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) – सिपाही रणजीत सिंह और सिपाही प्रकाश चाँद मीणा.

भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) – उप निरीक्षक (SI) सतीश कुमार

सशस्त्र सीमा पुलिस (SSB) – हवलदार (HC) राम प्रवेश यादव

हरियाणा पुलिस-सहायक उप निरीक्षक (ASI) कुलदीप सिंह.

सिपाही मनदीप सिंह
अगस्त क्रान्ति दिवस : सिपाही मनदीप सिंह (फाइल फोटो)

भारतीय सुरक्षा बलों और पुलिस के शहीदों की बेटियों की शादी का खर्च भी उठाएगी ये संस्था