यूपी पुलिस में तबादलों का सिलसिला जारी : 13 आईपीएस 14 पीपीएस बदले

560
यूपी पुलिस
शालिनी को पीएसी (PAC) की 23 वीं बटालियन का कमांडेंट बनाया गया है.

उत्तर प्रदेश में तैनात  भारतीय पुलिस सेवा ( आईपीएस -IPS )  के 13 और  राज्य पुलिस सेवा ( पीपीएस-  PPS) के 14  अफसरों का तबादला  किया गया है. लखनऊ पुलिस कमिश्नर कार्यालय में तैनात उपायुक्त ( डीसीपी – DCP)  शालिनी को पीएसी (PAC ) की 23 वीं बटालियन  का कमांडेंट बनाया गया है.  इसी तरह कानपुर पुलिस कमिश्नर कार्यालय में   तैनात अतिरिक्त उपायुक्त ( एडीशनल डीसीपी  – ADCP ) अभिषेक कुमार अग्रवाल को  प्रयागराज स्थानांतरित किया गया है. उनको वहां गंगापार का अपर पुलिस अधीक्षक पद की जिम्मेदारी दी गई है.

इसके अलावा प्रशिक्षु आईपीएस (  IPS )  दीक्षा शर्मा को मुजफ्फरनगर जिले से गाजियाबाद जिले में भेजा गया है . आईपीएस दीक्षा शर्मा अब वहां अपराध शाखा में अपर पुलिस अधीक्षक ( ASP – crime )  के पद पर तैनात की गई हैं. वहीं वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी तनुजा श्रीवास्तव को लोक शिकायत के अतिरिक्त महानिदेशक ( ADG , Public Grievances) से हटाकर अतिरिक्त महानिदेशक ( प्रशिक्षण – Training  ) के पद पर तैनात किया गया है.

लखनऊ में ही कमिश्नर दफ्तर में तैनात अतिरिक्त उपायुक्त ( एडीशनल डीसीपी –  Additional DCP ) को तरक्की देकर वहीं डीसीपी लगाया गया है. कासगंज के पुलिस अधीक्षक ( एसपी – SP ) आदित्य पी वर्मा पीएसी की 43 वीं बटालियन का कमान्डेंट बनाकर एटा भेजा गया है. वहीं लखनऊ में अपराध शाखा में एसपी गौरव बांसवाल प्रयागराज में पीएसी की 42 बटालियन के कमान्डेंट बनाये गये है. प्रयागराज में ही तैनात पीएसी की 42 वीं बटालियन का कमान्डेंट प्रताप जी यादव को बनाया गया है जो अभी तक लखनऊ मुख्यालय में एसपी थे. आईपीएस मोहम्मद मुश्ताक को तरक्की मिली है. अब तक वे आगरा में अपर अधीक्षक (रेलवे ) के पद पर थे. अब यहीं पर उनको पुलिस अधीक्षक (एसपी – SP ) बनाया गया है.

यूपी पुलिस में स्थानांतरित किये गये अन्य आईपीएस अधिकारियों में डॉ अनिल कुमार पाण्डेय को पीएसी 28 वीं बटालियन इटावा से हटाकर वाराणसी में 36वीं बटालियन का कमान्डेंट बनाया गया है. सुशील कुमार शुक्ला यूपी 112 के एसपी बनाये गये हैं. वे अभी तक लखनऊ में एसपी लाजिस्टिक थे. आईपीएस नरेंद्र प्रताप सिंह को एसपी सुरक्षा (लखनऊ ) के ओहदे से हटाकर लखनऊ में ही विधि प्रकोष्ठ का एसपी बनाया गया है.

14 पीपीएस स्थानांतरित :
उत्तर प्रदेश पुलिस के जिन 14 पीपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है उनमें से दुर्गेश कुमार सिंह को मुजफ्फर नगर के अपर पुलिस अधीक्षक ( एएसपी – क्राइम ) के पद से हटाकर पश्चिम हरदोई में  एडीशनल एसपी बनाया गया है. पश्चिम हरदोई से हटाए गये कपिलदेव सिंह को इटावा का एएसपी तैनात किया गया है. इसी पद से हटाए गए प्रशांत कुमार प्रसाद को मुज़फ्फर नगर में दुर्गेश कुमार सिंह के खाली हुए  स्थान पर एएसपी (अपराध ) बनाया गया है. मेरठ में एएसपी (ऑपरेशन ) के पद से अनिल कुमार को हटाकर मेरठ में ही पीएसी की छठी बटालियन में डिप्टी कमान्डेंट तैनात किया गया है. नई दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (directorate of enforcement ) में प्रतिनियुक्ति से लौटे राजेश कुमार पांडे -1 को वाराणसी में अपर पुलीस  उपायुक्त ( एडीशनल डीसीपी ) तैनात किया गया है. विकास चन्द्र त्रिपाठी को वाराणसी के अपर पुलिस उपायुक्त पद से मुख्यालय में एडीशनल एसपी के पद पर स्थानांतरित किया गया है.