दिल्ली पुलिस में 40 से ज्यादा इंस्पेक्टरों के तबादले, कई थानों के SHO बदले गये

1645
दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस (फाइल फोटो)

दिल्ली पुलिस में आज कई थानों के एसएचओ (SHO) बदल दिए गये. कुछ थानाध्यक्षों की तो अदला बदली की गई तो कुछ इंस्पेक्टरों को SHO के ओहदे से हटाकर दिल्ली पुलिस की अलग अलग यूनिटों में भेजा गया है. कुल मिलाकर 46 SHO/Inspectors इधर से उधर किये गये हैं.

जिन थानों के इंचार्ज बदले गये है वो हैं : बदरपुर, बाबा हरिदास नगर, अलीपुर, खयाला, मुखर्जी नगर, गुलाबी बाग़, शकरपुर, गोविन्दपुरी, नेब सराय, आनंद पर्बत, नजफगढ़, स्वरूप नगर, नन्द नगरी, भलस्वा डेयरी, सब्ज़ी मंडी. दिल्ली पुलिस मुख्यालय से जारी तबादला आदेश के मुताबिक़ ये तबादले तुरंत प्रभाव से लागू होंगे.

नीचे लिस्ट में देखें कौन कहाँ स्थानांतरित किया गया.

दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस तबादले
दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस तबादले