लेफ्टिनेंट जनरल प्रदीप चंद्रन नायर असम राइफल्स के महानिदेशक बने

561
असम राइफल्स
लेफ्टिनेंट जनरल प्रदीप चंद्रन नायर

भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल प्रदीप चंद्रन नायर ने भारत के सबसे पुराने अर्द्ध सैन्य बल असम राइफल्स के महानिदेशक का ओहदा सम्भाल लिया. लेफ्टिनेंट जनरल प्रदीप नायर इस ऐतिहासिक बल के 21 वें प्रमुख हैं. जनरल नायर ने मेघालय की राजधानी शिलांग स्थित बल के मुख्यालय में बल के महानिदेशक की कमान संभाली. इससे पहले लेफ्टिनेंट जनरल प्रदीप चंद्रन नायर थल सेना में भर्ती के लिए ज़िम्मेदार इकाई के महानिदेशक थे.

यह बल भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र में सुरक्षा का तो काम करती ही है, इसकी स्थानीय निवासियों के कल्याण विकास कार्यक्रमों में भी भूमिका रहती है. यही वजह है कि आमतौर पर इस बल को पूर्वोत्तर के प्रहरी के तौर पर पुकारा जाता है.

भारतीय सेना में विभिन्न पदों और जिम्मेदारियों को निभा चुके लेफ्टिनेंट जनरल प्रदीप नायर का असम राइफल्स से भी नाता लगातार बना रहा है. ब्रिगेडियर के तौर पर बल की बटालियनों को कमांड करने का ही नहीं बल्कि उन्हें असम राइफल्स में बतौर कम्पनी कमांडर और महानिरीक्षक (आईजी) के पद पर भी काम करने का तजुर्बा है.