अनिल चावला भारतीय नौसेना की दक्षिणी कमान के फ्लैग आफिसर कमांडिंग-इन-चीफ बने

650
भारतीय नौसेना
वाइस एडमिरल अनिल कुमार चावला. Source/Twitter

वाइस एडमिरल अनिल कुमार चावला (Vice Admiral Anil Kumar Chawla AVSM NM VSM) को भारतीय नौसेना की दक्षिणी कमान का फ्लैग आफिसर कमांडिंग-इन-चीफ नियुक्त किया गया है. उन्होंने वाइस एडमिरल एआर कर्वे (Vice Admiral AR Karve) का स्थान लिया. 28 मई 2016 से अभी तक चावला नौसेना के कार्मिक विभाग के प्रमुख थे. उन्होंने 1 जनवरी 1982 में नौसेना में कमीशन प्राप्त किया था. वह Navigation and Direction के विशेषज्ञ माने जाते हैं.

चावला आईएनएस विनाश (INS Vinash), आईएनएस कोरा (INS Kora), आईएनएस तबर (INS Tabar) आईएनएस विराट (INS Viraat) को कमांड कर चुके हैं. वह वाइस एडमिरल के रूप में प्रोन्नत होने से पहले 16 अगस्त 2013 से 1 अक्टूबर 2014 तक वेस्टर्न फ्लीट को कमांड कर चुके हैं. वाइस एडमिरल के रूप में उन्हें 31 दिसंबर 2014 को नेवी आपरेशंस का महानिदेशक बनाया गया था. उन्हें आपरेशन पराक्रम के दौरान आईएनएस कोरा को कमांड करने के लिये 2003 में नौसेना मेडल प्रदान किया गया था. उन्हें 26 जनवरी 2013 को विशिष्ट सेवा मेडल और 26 जनवरी 2015 को अति विशिष्ट सेवा मेडल से नवाजा गया था.

लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अनबु भारत के नये उप सेना प्रमुख होंगे