स्थापना दिवस पर सीआरपीएफ के अफसरों-जवानों को DG ने किया सम्मानित

1149
CRPF
सीआरपीएफ के जवानों और अफसरों को फोर्स के 80वें स्थापना दिवस पर महानिदेशक राजीव राय भटनागर ने सर्टिफिकेट और commendation disks प्रदान की. Source/Twitter

आज केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानि सीआरपीएफ (CRPF) का 80वां स्थापना दिवस है. सीआरपीएफ अपने शानदार अतीत पर गौरवांवित हो रहा है तो शांतिपूर्ण भविष्य का वादा भी कर रहा है. यह वह बल है जो जिसे राष्ट्र में शांति कायम करने के लिए ‘Peacekeepers of the Nation’ कहा जाता है. इस मौके पर देश भर में तमाम आयोजन किये गये. करीब 3.24 लाख कार्मिकों वाली इस फोर्स के उन कार्मिकों को सीआरपीएफ के महानिदेशक राजीव राय भटनागर ने Commendation Disks और सर्टिफिकेट प्रदान किए जिन्होंने सराहनीय कार्य किए हैं. इसके अलावा यह बल सामाजिक सरोकार में भी अपना दायित्व बखूबी निभा रहा है. रामपुर में सीआरपीएफ ने बल के जवानों के बच्चों के लिये पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें ‘PolytheneMuktBharat’ के तहत आगामी पीढी के लिये भारत को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने का संदेश दिया.

CRPF
सीआरपीएफ के जवानों व अफसरों को फोर्स के 80वें स्थापना दिवस पर महानिदेशक राजीव राय भटनागर ने सर्टिफिकेट और commendation disks प्रदान की. Source/Twitter
CRPF
सीआरपीएफ के जवानों व अफसरों को फोर्स के 80वें स्थापना दिवस पर महानिदेशक राजीव राय भटनागर ने सर्टिफिकेट और commendation disks प्रदान की. Source/Twitter
CRPF
सीआरपीएफ के जवानों व अफसरों को फोर्स के 80वें स्थापना दिवस पर महानिदेशक राजीव राय भटनागर ने सर्टिफिकेट और commendation disks प्रदान की. Source/Twitter
CRPF
सीआरपीएफ के जवानों व अफसरों को फोर्स के 80वें स्थापना दिवस पर महानिदेशक राजीव राय भटनागर ने सर्टिफिकेट और commendation disks प्रदान की. Source/Twitter
CRPF
सीआरपीएफ के जवानों व अफसरों को फोर्स के 80वें स्थापना दिवस पर महानिदेशक राजीव राय भटनागर ने सर्टिफिकेट और commendation disks प्रदान की. Source/Twitter
CRPF
सीआरपीएफ के जवानों व अफसरों को फोर्स के 80वें स्थापना दिवस पर महानिदेशक राजीव राय भटनागर ने सर्टिफिकेट और commendation disks प्रदान की. Source/Twitter
CRPF
सीआरपीएफ के जवानों व अफसरों को फोर्स के 80वें स्थापना दिवस पर महानिदेशक राजीव राय भटनागर ने सर्टिफिकेट और commendation disks प्रदान की. Source/Twitter

सीआरपीएफ के बारे में

सीआरपीएफ
सीआरपीएफ का 80वां स्थापना दिवस. Source/Twitter
  • यह बल ब्रिटिश काल में 27 जुलाई 1939 में सीआरपी यानी क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस के नाम से बनाया गया था. इसीलिये इस दिन इसका स्थापना दिवस मनाया जाता है. उस समय सिर्फ एक बटालियन बनाई गई थी.
  • दूसरी बटालियन आजादी के ठीक बाद और फिर तीसरी बटालियन 1956 में बनी थी. इसकी जिम्मेदारी आंतरिक सुरक्षा जैसे नक्सलवाद, अलगाववाद, साम्प्रदायिकता, आतंकवाद, अन्य उपद्रवी गतिविधियों से निबटना है.
  • आजादी के दो साल बाद 1949 में देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने इस पुलिस फोर्स का नाम बदलकर सेंट्रल रिजर्व पुलिस बल कर दिया. यह फोर्स गृह मंत्रालय के तहत आती है.
  • इस समय इस बल की 239 बटालियन तैयार हो चुकी हैं. इसके कमांडो खतरनाक आपरेशनों को अंजाम देने में सक्षम हैं. इसे दुनिया का सबसे बडा अर्धसैनिक बल होने का गौरव प्राप्त है.
  • इस फोर्स को अब तक 1682 वीरता पुरस्कार मिल चुके हैं जो कि देश में किसी भी अर्धसैनिक बल को मिले अवार्ड में सबसे ज्यादा है.
  • जंगल में लडाई लडने के लिये 10 कोबरा बटालियन जैसी स्पेशल फोर्स भी इस बल के पास हैं.
  • इस बल के पास दंगाइयों पर काबू पाने में विशेषज्ञता प्राप्त 15 आरएएफ बटालियन भी है.
  • वीआईपी सुरक्षा के लिये 4 बटालियन और एक-एक बटालियन संसदीय ड्यूटी और स्पेशल ड्यूटी में लगी है.
  • खास यह कि महिलाओं की 6 बटालियन पुरुष जवानों/सहयोगियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं.
  • इस बल के जवानों को 16 अर्जुन अवार्ड भी मिल चुके हैं. अर्जुन अवार्ड देश में खेल के क्षेत्र का प्रतिष्ठित अवार्ड है.
  • संसद भवन पर आतंकी हमले में फोर्स के जवानों ने जो वीरता दिखाई थी उसके लिये उन्हें अशोक चक्र प्रदान किया गया था.
  • कश्मीर में सीआरपीएफ के जवान जांबाजी से आतंकवाद से लोहा रहे हैं.
  • नक्सलियों के खात्मे के लिये यह बल लगातार सक्रिय है. बल के पराक्रम का ही नतीजा है कि अब तक पांच हजार से अधिक नक्सली समर्पण कर चुके हैं जबकि एक हजार के करीब खूंखार नक्सली ढेर किये जा चुके हैं.
  • ये सीआरपीएफ ही है जिसने नक्सलियों के एक बडे गढ झारखंड के सारंदा जंगली क्षेत्र को आजाद करा लिया था.
  • यह भी उल्लेखनीय है कि 80 के दशक में पंजाब और 90 के दशक में त्रिपुरा से आतंकवाद को खत्म करने वाली यही फोर्स थी.
सीआरपीएफ
80वें स्थापना दिवस पर रामपुर में सीआरपीएफ अफसरों और जवानों भारत को प्लास्टिक मुक्त करने की शपथ ली. Source/Twitter
सीआरपीएफ
80वें स्थापना दिवस पर रामपुर में सीआरपीएफ ने बल के जवानों के बच्चों के लिये पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया. Source/Twitter

सीआरपीएफ के नेकदिल और ईमानदार इंस्पेक्टर को मिला DG का Commendation Certificate

8 COMMENTS

  1. My brother suggested I might like this web site. He
    was totally right. This submit truly made my day.
    You can not believe just how so much time I had spent for this
    info! Thanks!

  2. Hi there, I found your blog via Google at the same
    time as searching for a comparable topic, your web site got here up, it seems to be good.
    I’ve bookmarked it in my google bookmarks.
    Hello there, simply changed into alert to your blog through Google, and found that it’s
    truly informative. I am going to watch out for brussels. I’ll
    appreciate for those who continue this in future.

    A lot of folks shall be benefited out of your writing. Cheers!

  3. wonderful publish, very informative. I ponder why the opposite specialists of this sector do not realize this.

    You should proceed your writing. I’m confident, you’ve a great readers’
    base already!

  4. Pretty nice post. I just stumbled upon your weblog and wanted to say that I have really enjoyed browsing your blog posts.
    After all I’ll be subscribing to your rss feed and I hope you write again very soon!

Comments are closed.