डीएसपी दिलप्रीत सिंह का निधन : जिम में वर्कआउट करते दिल का दौरा पड़ा

54
डीएसपी दिलप्रीत सिंह का निधन

पंजाब पुलिस के उपाधीक्षक ( डीएसपी ) और राष्ट्रीय स्तर के तैराक दिलप्रीत सिंह के निधन का समाचार जहां परिवार के लिए बड़ा सदमा है वहीं इससे पंजाब पुलिस में भी शोक छा गया. इसके अलावा दिलप्रीत सिंह का इस तरह संसार से रुखसत होना  सबको  हैरानी भी कर रहा है.  एकदम तंदुरुस्त और फिटनेस को लेकर जागरूक 50  वर्षीय दिलप्रीत सिंह को उस वक्त  दिल का दौरा पड़ा जब वह जिम में कसरत कर रहे थे.

दिलप्रीत सिंह ( dsp dilpreet singh ) पंजाब के मलेरकोटला में डीएसपी  (मुख्यालय ) के ओहदे पर  तैनात थे और आजकल उनकी ड्यूटी खनौरी बॉर्डर पर थी. गुरुवार की शाम को दिलप्रीत सिंह लुधियाना में फिरोजपुर रोड स्थित भाई बाला  चौक स्थित एक होटल के  जिम में कसरत कर रहे थे. उसी समय उनकी तबीयत बिगड़ गई . डीएसपी दिलप्रीत सिंह को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया.

दिलप्रीत सिंह राष्ट्रीय स्तर के  तैराक थे और 1992 में पंजाब पुलिस में सहायक पुलिस निरीक्षक ( assistant sub inspector – एएसआई ) के  तौर पर भर्ती हुए थे.

पंजाब के पुलिस महानिदेशक ( director general of police ) गौरव यादव ने आज सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म  एक्स पर पोस्ट लिखकर संवेदना ज़ाहिर की  है. डीजीपी गौरव यादव   ( dgp gaurav yadav ) ने  लिखा है कि कल, हमने अपने बहादुर डीएसपी दिलप्रीत सिंह को खो दिया, जो संगरूर के खनौरी बॉर्डर पर ड्यूटी कर रहे थे. दिलप्रीत ने 31 साल  से ज्यादा  वक्त  तक पंजाब पुलिस और पंजाब के लोगों की सेवा की. दुख की इस घड़ी में हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं. हमारी संवेदनाएं उनके परिवार तथा  करीबी लोगों के साथ हैं.

दिलप्रीत सिंह लुधियाना के रहने वाले थे. दिलप्इरीत लुधियाना में सहायक पुलिस आयुक्त ( assistant commissioner of police – एसीपी ) भी रहे हैं. इन  दिनों उनकी ड्यूटी किसान आन्दोलन के कारण खनौरी बॉर्डर पर लगी है थी. ड्यूटी से लौटने के बाद डीएसपी दिलप्रीत सिंह जिम में कसरत करने चले गए थे.