आंधी-तूफान से ऐसे बचें…बताया दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने

365
दिल्ली पुलिस अलर्ट
फाइल फोटो

नई दिल्ली. दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में शुक्रवार तक आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की गई है. हाल ही में हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों में ताजा बर्फबारी हुई. लेकिन दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त (ट्रैफिक) द्वारा मौसम विभाग के हवाले से जारी रिलीज के मुताबिक 08 मई को दिल्ली और आसपास के इलाके में 50-70 किमी की रफ्तार से आंधी-तूफान आने के मद्देनजर अपनी ट्रैफिक पुलिस को अलर्ट जारी किया है. निर्देश दिए गये हैं कि पेड़ या कोई निर्माण गिरने की स्थिति में ट्रैफिक बाधित न हो इसलिये फील्ड में रहें और तत्काल उसे हटाकर व्यवस्था सुचारु करें. हरियाणा सरकार ने सोमवार को एहतियातन दो दिनों के लिए स्कूल बंद करने के निर्देश दिए.

संयुक्त आयुक्त (ट्रैफिक) ने आम जनता के लिये भी कुछ निर्देश जारी किये हैं. मसलन…

  • तूफान के दौरान यात्रा न करें.
  • बारिश-तूफान के समय अगर रुकना पड़े तो बिजली के किसी तार, टिन शेड या पेड़ के नीचे न खड़े हों.
  • जरूरत पर कंक्रीट निर्माण के नीचे रुकें.
  • गाड़ी चलाते समय डिपर या पार्किंग लाइट का प्रयोग करें.
  • मौसम की जानकारी निरंतर लेते रहें और उसके मुताबिक अपनी यात्रा करें.

किसी आपातकालीन स्थिति में दिल्ली हेल्पलाइन, ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन, नागरिक हेल्पलाइन नम्बर 1095, 25844444 या व्हाट्सएप नम्बर 8750871493 अथवा @dtptraffic पर ट्वीट करें.