सीएम धामी ने पुलिस चौकी हर की पैड़ी का लोकार्पण किया

12
पुलिस चौकी हर की पैडी में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ( cm pushkar singh dhami ) ने हरिद्वार स्थित हर की पैड़ी पर फिर से बनाई गई पुलिस चौकी का लोकार्पण किया. उत्तराखंड राज्य के स्थापना दिवस 11 नवंबर के अवसर पर लोकार्पित की गई ‘ हर की पैड़ी पुलिस चौकी ‘ परम्परागत निर्माण शैली से बनाई गई है .
उत्तराखंड के  पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ( dgp abhinav kumar ) ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी का स्वागत किया और उनको प्रतीक चिन्ह भेंट किया . उत्तराखंड पुलिस के विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि व धामी कैबिनेट के मंत्री भी  यहां उपस्थित थे .
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हर की पैड़ी पर फिर से बनाई गई पुलिस चौकी का लोकार्पण किया.
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने कहा कि पुलिस चौकी में वो तमाम संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं जिनसे क़ानून व्यवस्था को सुचारू बनाने में मदद मिले .
हर की पैडी पुलिस चौकी के लोकार्पण के अलावा गंगा तट पर शानदार ड्रोन शो का आयोजन किया गया . इसमें आसमान में रोशनी  के ज़रिए विभिन्न आकर्षक आकृतियां  बनाई गईं .