चंडीगढ़ पुलिस के प्रमुख की कुर्सी सम्भालने के बाद आईपीएस अधिकारी प्रवीर रंजन ने पहली बार पुलिसकर्मियों की शिकायतें सुनने और उनका निराकरण करने के लिए ऑर्डरली रूम (orderly room) आयोजित किया. पुलिस महानिदेशक के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर किये ट्वीट संदेश के ज़रिए ये जानकारी साझा की गई है. इस दौरान 15 पुलिसकर्मियों से डीजीपी प्रवीर रंजन ने खुद बात करके उनकी समस्याएं जानीं तथा उनका तुरंत हल निकालने के आदेश दिए.

इस प्रक्रिया के दौरान विभिन्न रैंक के कार्मिकों ने अपनी समस्याएं पुलिस प्रमुख को बताईं. कुछेक पुलिस परिवार के सदस्य भी इस दौरान डीजीपी प्रवीर रंजन से मिले. ये आयोजन चंडीगढ़ के सेक्टर 9 स्थित पुलिस मुख्यालय में किया गया था.

उल्लेखनीय है कि भारतीय पुलिस सेवा के 1993 बैच के एजीएमयूटी कैडर के अधिकारी प्रवीर रंजन ने पिछले महीने चंडीगढ़ के पुलिस प्रमुख का कार्यभार सम्भाला है. इससे पहले आईपीएस प्रवीर रंजन दिल्ली पुलिस में स्पेशल कमिश्नर थे. चंडीगढ़ में पुलिस प्रमुख के पद पर तकरीबन 3 साल रहे आईपीएस संजय बेनीवाल ने उनको सिटी ब्यूटीफुल की कमान सौंपी थी.