पंजाब पुलिस में 570 महिलाओं समेत 1746 कांस्टेबल की भर्ती होगी

84
पंजाब पुलिस ( फाइल फोटो )
पंजाब पुलिस भर्ती बोर्ड ने पंजाब पुलिस के जिलों  और सशस्त्र कोर में कांस्टेबल के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन प्रक्रिया 14 मार्च से शुरू होगी और आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी  तिथि 4 अप्रैल है.  इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.punjabpolice.gov.in के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं।

पंजाब पुलिस ने 1746  कांस्टेबल पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान शुरू किया है . इन पदों में से 970 पद जिला पुलिस कैडर में हैं और 776 सशस्त्र पुलिस कैडर में हैं. कुल पदों में 570 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं .

पंजाब पुलिस में सिपाही ( constable ) भर्ती होने के लिए उम्मीदवार  की  आयु कम से कम 18 साल  और ज्यादा से ज्यादा  28 साल होनी चाहिए.

 शैक्षिक योग्यता: 

उम्मीदवारों ने  किसी मान्यता प्राप्त शैक्षिक बोर्ड/विश्वविद्यालय से कम से कम 10 + 2 (कक्षा 12) परीक्षा पास की हो .

चयन प्रक्रिया के तीन चरण होंगे : 

चरण  I में कंप्यूटर आधारित और बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) प्रकार के पेपर शामिल होंगे.  पेपर- I और पेपर- II, जिनमें से पेपर- II क्वालीफाइंग प्रकृति का होगा.
चरण II में शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी – PMT ) और शारीरिक स्क्रीनिंग टेस्ट, और चरण III (दस्तावेज़ जांच) शामिल होंगे।