सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने महू के आर्मी वॉर कॉलेज का दौरा किया

111
सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने आर्मी वॉर कॉलेज में कोर्स में हिस्सा ले रहे तीनों सेवाओं के छात्र अधिकारियों और संकाय को संबोधित किया.

भारत के सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ( chief of army staff )  ने  मध्य प्रदेश के महू स्थित ऐतिहासिक आर्मी वॉर कॉलेज का दौरा किया. उन्होंने संयुक्त कैप्सूल ( joint capsule ) कोर्स  में हिस्सा  ले रहे   तीनों सेवाओं ‘ थल सेना , वायु सेना और नौसेना ‘( tri services ) के  छात्र अधिकारियों और संकाय को संबोधित किया.

थल सेना प्रमुख ( coas )  ने आर्मी वॉर कॉलेज में  कोर्स  के संचालन की तारीफ़ की और सैन्य अभियानों की योजना और निष्पादन में संयुक्तता और एकीकरण के कार्यात्मक पहलुओं पर अपने विचार साझा किए.  जनरल पांडे ने बदलाव लाने वाले  परिवर्तनों को अपनाने पर जोर  दिया .उन्होंने  नई नई  सामने आती  और विघटनकारी प्रौद्योगिकियों का इस्तेमाल  करने और परिवर्तन प्रबंधन में कुशल होने के लिए सभी अफसरों  की सराहना की.