झारखंड में नक्सलियों से मुठभेड़ में सीआरपीएफ कमांडो व पुलिसकर्मी शहीद

979
सीआरपीएफ कमांडो उत्त्पल राभा
नक्सलियों से मुठभेड़ में शहीद सीआरपीएफ कमांडो उत्त्पल राभा की यह फोटो उनके जज्बे को बयान करती है. Photo/CRPF

झारखंड के खूंटी जिले में गुरुवार को नक्सलियों से मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक कमांडो और एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया. यह घटना जमरो गांव के पास चक्रधरपुर के जंगल में सुबह 6.50 के आसपास उस समय हुई, जब सीआरपीएफ की 209 कोबरा (209 COBRA) बटालियन और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम खोज अभियान पर थी. सीआरपीएफ ने आफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिये राष्ट्र की सेवा के लिये अपना अंतिम बलिदान देने वाले भारत के वीर सपूत को सलाम किया है.

सीआरपीएफ के 27 वर्षीय जवान उत्तपल राभा (Uttpal Rabha) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि घायल पुलिसकर्मी ने बाद में दम तोड़ दिया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ तीन घंटे तक चली और कुछ नक्सलियों को भी गोली लगी है. उत्तपल की अभी शादी नहीं हुई है. उन्होंने 2011 में सीआरपीएफ ज्वाइन की थी. वह मेघालय के उत्तर गारो हिल्स के रहने वाले थे. सीआरपीएफ के अनुसार, शवों को हेलिकाप्टर से रांची लाया गया है. सुरक्षा बल नक्सलियों को खोजने के लिए अभियान चला रहे हैं.

सीआरपीएफ कमांडो उत्त्पल राभा
नक्सलियों से मुठभेड़ में शहीद सीआरपीएफ कमांडो उत्त्पल राभा की फाइल फोटो. Photo/CRPF
सीआरपीएफ
सीआरपीएफ ने नक्सलियों से मुठभेड़ में शहीद भारत के वीर सपूत उत्पल राभा को इस तरह सलाम किया है. Photo/CRPF