झारखंड के खूंटी जिले में गुरुवार को नक्सलियों से मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक कमांडो और एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया. यह घटना जमरो गांव के पास चक्रधरपुर के जंगल में सुबह 6.50 के आसपास उस समय हुई, जब सीआरपीएफ की 209 कोबरा (209 COBRA) बटालियन और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम खोज अभियान पर थी. सीआरपीएफ ने आफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिये राष्ट्र की सेवा के लिये अपना अंतिम बलिदान देने वाले भारत के वीर सपूत को सलाम किया है.
सीआरपीएफ के 27 वर्षीय जवान उत्तपल राभा (Uttpal Rabha) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि घायल पुलिसकर्मी ने बाद में दम तोड़ दिया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ तीन घंटे तक चली और कुछ नक्सलियों को भी गोली लगी है. उत्तपल की अभी शादी नहीं हुई है. उन्होंने 2011 में सीआरपीएफ ज्वाइन की थी. वह मेघालय के उत्तर गारो हिल्स के रहने वाले थे. सीआरपीएफ के अनुसार, शवों को हेलिकाप्टर से रांची लाया गया है. सुरक्षा बल नक्सलियों को खोजने के लिए अभियान चला रहे हैं.
North Garo Hills (Meghalaya): Last rites of CoBRA personnel Utpal Rabha who lost his life in an exchange of fire between Naxals and 209 battalion of Commando Battalion for Resolute Action & Jharkhand police in Saraikela yesterday pic.twitter.com/mF2LE2xk4J
— ANI (@ANI) June 8, 2018