त्राल में मुठभेड़, 2 जवान शहीद, तीनों आतंकवादी ढेर

372
त्राल एनकाउंटर
त्राल एनकाउंटर के बारे में जानकारी देते आईजी (कश्मीर) स्वयम प्रकाश पाणि (Photo/ANI)

श्रीनगर. जम्मू एवं कश्मीर के त्राल वन क्षेत्र के लाम गांव में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए हैं और तीनों आतंकवादियों को मार गिराया गया है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि शहीद सुरक्षाकर्मियों में सेना का एक जवान और राज्य का एक पुलिसकर्मी शामिल है.

त्राल के वनक्षेत्र लाम में आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), राज्य पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) सहित सुरक्षाबलों ने संयुक्त रूप से एक अभियान शुरू किया.

42 राष्ट्रीय राइफल्स के सिपाही अजय कुमार मुठभेड़ में घायल हो गए. उन्होंने बाद में यहां के बादामी बाग सैन्य क्षेत्र में सेना के 92 बेस हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली. मुठभेड़ में घायल जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के लतीफ गुजर ने भी बाद में दम तोड़ दिया. एक आतंकवादी मारा गया है. फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. खबरों में कहा गया कि घने वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो-तीन आतंकवादी शामिल हैं.