श्रीनगर. जम्मू एवं कश्मीर के त्राल वन क्षेत्र के लाम गांव में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए हैं और तीनों आतंकवादियों को मार गिराया गया है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि शहीद सुरक्षाकर्मियों में सेना का एक जवान और राज्य का एक पुलिसकर्मी शामिल है.
त्राल के वनक्षेत्र लाम में आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), राज्य पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) सहित सुरक्षाबलों ने संयुक्त रूप से एक अभियान शुरू किया.
#JammuAndKashmir: Wreath laying ceremony of policeman Latif Gojri who lost his life in encounter with terrorists in Lam village of Tral in Pulwama district. One Army jawan also lost his life, one terrorist gunned down. Encounter underway. pic.twitter.com/es082BC3a9
— ANI (@ANI) April 24, 2018
42 राष्ट्रीय राइफल्स के सिपाही अजय कुमार मुठभेड़ में घायल हो गए. उन्होंने बाद में यहां के बादामी बाग सैन्य क्षेत्र में सेना के 92 बेस हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली. मुठभेड़ में घायल जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के लतीफ गुजर ने भी बाद में दम तोड़ दिया. एक आतंकवादी मारा गया है. फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. खबरों में कहा गया कि घने वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो-तीन आतंकवादी शामिल हैं.