चंडीगढ़. पंजाब के अमृतसर में पाकिस्तान से लगी सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ-BSF) के जवानों ने शुक्रवार तड़के मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे एक पाकिस्तानी तस्कर को मार गिराया और एक अन्य तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. सीमा सुरक्षा बल के प्रवक्ता ने बताया कि क्षेत्र की तलाशी लेने पर 20 करोड़ रुपये कीमत की चार किलोग्राम हेरोइन, दो पाकिस्तानी सिम कार्ड और एक मोबाइल जब्त हुआ है. भारत और पाकिस्तान के बीच पंजाब में 553 किलोमीटर लंबी सीमा है.
प्रवक्ता ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने रामकोट में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर संदिग्ध गतिविधि देखी. उन्होंने कहा, “तस्करों द्वारा भारतीय सीमा में अवैध पदार्थ की तस्करी करने का प्रयास करने पर बीएसएफ के जवानों ने उन्हें रुकने के लिए कहा, जिसे तस्करों ने नजरंदाज कर दिया. इसके बाद जवानों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया.” गिरफ्तार तस्कर से बीएसएफ व अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं.