भारतीय नौसेना की इन 6 जांबाज महिला अफसरों ने रच दिया इतिहास

906
भारतीय नौसेना
पूरी दुनिया का चक्कर काट कर भारतीय नौसेना (Indian Navy) की जांबाज महिला अफसरों का गोवा में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने विजेता की तरह शानदार स्वागत किया. Photo/PIB

पाल नौकायन के जरिये पूरी दुनिया का चक्कर काट कर भारतीय नौसेना (Indian Navy) की जांबाज महिला अफसर कल गोवा पहुंची और आज रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने उनका विजेता की तरह शानदार स्वागत किया. ये महिला अफसर INSV Tarini से समंदर के रास्ते दुनिया नाप कर लौटी हैं. लेफ्टिनेंट कमांडर वर्तिका जोशी के नेतृत्व में छह महिलाओं की टीम ने वो कर दिखाया जो असम्भव लगता था. यह लक्ष्य हासिल करने वाली यह एशिया की पहली महिला टीम है. इस टीम में लेफ्टिनेंट कमांडर प्रतिभा जामवाल, पी. स्वाति, लेफ्टिनेंट ए. विजया देवी, बी. ऐश्वर्य और पायल गुप्ता शामिल थीं. इस अभियान को नाविका सागर परिक्रमा (Navika Sagar Parikrama) नाम दिया गया था. भारतीय नौसेना की इस बहादुर टीम को वायुसेना और थल सेना ने भी बधाई दी है.

गौरतलब है कि नौसेना की जांबाज महिलाओं का यह दल 10 सितम्बर 2017 को गोवा से रवाना हुआ था. इस दल को तब रक्षा मंत्री निर्मला ने ही हरी झंडी दिखाई थी और अब दुनिया फतेह करके लौटीं इन दिलेर महिलाओं का स्वागत भी उन्होंने ही किया. सितम्बर में रवाना होने से पहले 16 अगस्त को यह दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला था और अपने मिशन की जानकारी दी थी. उस समय प्रधानमंत्री ने भी इस दल को सफलता के लिये अपनी शुभकमनाएं दी थीं.

साहसिक अभियान में महिलाओं को ही भेजने की मंशा सरकार की यह थी कि इससे महिला सशक्तीकरण की उसकी नीति आगे ही नहीं बढेगी बल्कि प्रेरणादायक भी होगी. समुद्र के रास्ते दुनिया के कई सागरों को पार करने वाली यह टीम भारत की पहली महिला सरकम नेवीगेशन है. सरकम नेवीगेशन का मतलब पूरी दुनिया का चक्कर लगाना होता है. इसके तहत जहाँ से सफर की शुरुआत होती है वहीं पर सफर का समापन करना होता है.

  • इस अभियान में करीब 40 हजार किमी का सफर 8 महीनों में तय किया गया है. इस दौरान इस दल ने पांच देश, चार महाद्वीप, और तीन महासागर पार किये हैं. इस साहसिक सफर में दल आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और केपटाउन (दक्षिण अफ्रीका) से गुजरा है.

नौसेना
नौसेना (Indian Navy) की इतिहास रचने वाली जांबाज महिला अफसर. Photo/PIB
भारतीय नौसेना
पूरी दुनिया का चक्कर काट कर भारतीय नौसेना (Indian Navy) की जांबाज महिलाओं की टीम खुशी से उछल पडी जब उसने अपना ऐतिहासिक सफर पूरा किया.. Photo/PIB
भारतीय नौसेना
नौसेना (Indian Navy) की जांबाज महिला अफसरों का गोवा में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने विजेता की तरह शानदार स्वागत किया. Photo/PIB