भारतीय सेना रूस में होने वाले अभ्यास ZAPAD- 21 में शामिल

272

भारतीय सेना के 200 सैनिकों का एक दल रूस के निझनी में आयोजित होने वाले बहुराष्ट्रीय अभ्यास जैपेड 2021  ( ZAPAD – 20 21 ) में हिस्सा  लेगा. 3 से 16 सितंबर तक चलने वाला ये आतंकवाद रोधी  अभ्यास है जिसमें चीन और पाकिस्तान के सैन्य दल भी हिस्सा ले रहे हैं .

जैपेड – 2021 रूसी सशस्त्र बलों के थिएटर स्तर के अभ्यासों में से एक है और यह खासतौर से आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन पर केंद्रित होगा. इस युद्धाभ्यास में यूरेशियन और दक्षिण एशियाई क्षेत्र के एक दर्जन से ज्यादा देशों के दल हिस्सा  लेंगे.

भारत की तरफ से अभ्यास में शामिल होने वाली नागा बटालियन में एक ऑल आर्म्स कंबाइंड टास्क फोर्स होगी.  जैपेड 2021  ( ZAPAD -21 ) अभ्यास का मकसद इसमें हिस्सा  लेने वाले देशों के बीच सैन्य और रणनीतिक रिश्ते बढ़ाना है, हिस्सा  लेने वाले देश इस अभ्यास की योजना और निष्पादन करते हैं.

रक्षा मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि भारतीय दल को एक कठिन प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद रखा गया है जिसमें मशीनीकृत, हवाई और हेलीबोर्न, आतंकवाद रोधी, कॉम्बैट कंडीशनिंग और  फायरिंग समेत पारंपरिक अभियानों के सभी पहलू शामिल किये गये हैं.