भारतीय और श्रीलंकाई नौसेना ने मिलकर किया शानदार काम

7
समुद्तर में तस्करों की घेराबंदी

श्रीलंका की नौसेना से , अरब सागर में  नशीले पदार्थों की बड़ी खेप से लदी नाव के बारे में ,  मिली सूचना के बाद भारतीय नौसेना (indian navy)  ने नौकाओं का पता लगाने और उन्हें रोकने के लिए मिलकर रफ़्तार के साथ शानदार ऑपरेशन किया. नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त लोग पकड़े गए और नौका से बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया गया .

रक्षा मंत्रालय की एक प्रेस  विज्ञप्ति के मुताबिक़ गुरुग्राम स्थित  संलयन केंद्र (हिंद महासागर क्षेत्र), गुरुग्राम से मिली सूचना के आधार पर भारतीय नौसेना के लंबी दूरी के समुद्री गश्ती विमान और दूर से संचालित विमान द्वारा व्यापक निगरानी और प्रयासों को बढ़ाने के लिए भारतीय नौसेना के जहाज को तैनात किया गया.

श्रीलंकाई नौसेना (srilankan navy)  से लगातार मिल रही सूचनाओं और भारतीय वायुसेना के विमानों ने  हवाई निगरानी के आधार पर दो नावों की पहचान की गई.  इसके बाद, समन्वित ऑपरेशन में, 24 और 25 नवंबर को टीम ने दोनों नावों को काबू कर लिया . यह मछली पकड़ने वाली नौका थीं लेकिन इनसे तकरीबन  500 किलोग्राम मादक पदार्थ (क्रिस्टल मेथ) जब्त किया गया 

नशीला पदार्थ और तस्कर पकड़े

विज्ञप्ति के अनुसार  मादक पदार्थ विरोधी अभियानों के संचालन के लिए एक अतिरिक्त भारतीय नौसेना जहाज को भी काम सौंपा गया था.चालक दल के सदस्यों और जब्त मादक पदार्थों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए श्रीलंकाई अधिकारियों को सौंप दिया गया.

विज्यञप्हति में कहा गया कि यह अभियान दोनों देशों और नौसेनाओं के बीच विकसित घनिष्ठ साझेदारी और संबंधों की पुष्टि करता है. यह क्षेत्रीय समुद्री चुनौतियों से निपटने और हिंद महासागर क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दोनों नौसेनाओं के संयुक्त संकल्प का भी प्रतीक है.