उत्तराखंड में 5 आईपीएस बदले :अमित श्रीवास्तव को हटा सरिता डोभाल उत्तरकाशी की एसपी बनाई गई

35
भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी सरिता डोभाल को उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी ज़िले का पुलिस कप्तान बनाया गया है. यहां से हटाए गए अमित श्रीवास्तव को क्षेत्रीय अभिसूचना के एसपी के पद पर भेजा गया है. इनके अलावा  अलावा राज्य सरकार ने बुधवार  शाम जारी अधिसूचना में तीन अन्य आई  आईपीएस अधिकारियों के तबादले का ऐलान किया है.
उत्तरकाशी का घटनाक्रम : 
इन तबादलों में भारतीय पुलिस सेवा के 2012 उत्तराखंड कैडर के अधिकारी अमित श्रीवास्तव का तीन महीने के भीतर ही  उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक पद से हटाया जाना चर्चा का कारण बना है. अमित श्रीवासत्व  के कार्यकाल के दौरान महीना  भर पहले   उत्तराखंड के इस शहर में उन  200 लोगों पर पुलिस कर्मियों पर हमला करने, पथराव करने  और पांच दशक पुरानी उस मस्जिद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान मुस्लिम दुकानों में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया गया था जिस  मस्जिद को वे अवैध बताते हैं,   निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के लिए तीन हिंदू कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया गया था.
उत्तरकाशी में  हिंसा तब भड़की थी  जब हिंदू प्रदर्शनकारियों  रैली के लिए दी गई अनुमति में एक निर्धारित मार्ग के बावजूद उस मस्जिद की तरफ  बैरिकेडिंग से आगे बढ़ने पर जोर दे रहे थे जिसे वे ध्वस्त करने की धमकी दे रहे थे. रोकने पर  प्रदर्शनकारियों ने पहले पुलिस के साथ हाथापाई की और फिर पत्थरबाजी शुरू कर दी.  पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठियों का इस्तेमाल किया था.  पुलिस ने  बताया था  कि प्रदर्शनकारियों ने मुस्लिम समुदाय के सदस्यों की चार दुकानों में तोड़फोड़ की और उनके खिलाफ भड़काऊ भाषण दिए. इस घटना में आठ पुलिसकर्मी घायल हुए थे .
इस हिंसक  घटना  के सिलसिले में आठ नामजद और 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास, दंगा, छेड़छाड़ आदि के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है.
 अमित श्रीवास्तव के स्थानांतरण के   घटनाक्रम उस दिन हुआ जब राज्य सरकार ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय को बताया कि उसने मस्जिद के खिलाफ किसी भी रैली की अनुमति नहीं दी है.
 
सरिता डोभाल : अमित श्रीवास्तव के स्थान पर उत्तरकाशी की एसपी बनाई गई सरिता डोभाल उन पीपीएस अधिकारियों में से हैं जिनको बीते महीने ( अक्तूबर 2024) ही प्रोन्नत करके आईपीएस अधिकारी बनाया गया था. सरिता डोभाल मेक अनुभवी पिलिस अधिकारी हैं और हरिद्वार समेत  विभिन्न जिलों में अलग अलग अहम ज़िम्मेदारी निभा चुकी हैं . सरिता डोभाल देहरादून  में एसपी सिटी भी रही है.
अन्य आईपीएस अधिकारी जिनको मिली नई नियुक्तियां :    
2011 बैच के  उत्तराखंड कैडर के आईपीएस  धीरेंद्र सिंह गुंज्याल  को सहायक पुलिस महानिरीक्षक (कारागार) नियुक्त  किया गया है. उनको अनिवार्य प्रतीक्षा सूची में रखा गया था . अभी तक इस पद पद पर तैनात 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी यशवंत सिंह  को स्थानांतरित कर एसपी (सीआईडी)  नियुक्त किया गया है. वैसे उनके पास इस पद का अतिरिक्त कार्यभार था .
पीपीएस अधिकारी से आईपीएस बनीं  ममता बोहरा (आईपीएस  2022),  स्थानांतरित कर एसपी – पुलिस मुख्यालय (PHQ ), नियुक्त किया गया है.