COVID-19 संकट : ऑर्डनेन्स फैक्टरी बोर्ड ने 285 बेड का इंतजाम किया

380
ऑर्डनेन्स फैक्टरी बोर्ड की पहल.

आयुध निर्माणी बोर्ड यानि ऑर्डनेन्स फैक्टरी बोर्ड (ओएफबी) ने कोरोना वायरस (COVID-19 कोविड-19) मामलों की देखरेख वाले पृथक वार्डों के लिए 285 बेड की व्यवस्था की हैं. जबलपुर की वाहन निर्माणी के अस्पतालों में 40 बेड, इशापुर की मेटल एंड स्टील फैक्ट्री, कासीपुर की गन एंड शेल फैक्ट्री, खड़की की एम्युनिशन फैक्ट्री, कानपुर, खमरिया और अंबाझरी की आयुध निर्माणियों में पृथक वार्डों के लिए हरेक में 30 बेड का इंतजाम किया गया है. वहीं अंबरनाथ की आयुध निर्माणी में 25 बेड और अवधी एवं मेदक की भारी वाहन फैक्टरी में हरेक में 20-20 बैड का इंतजाम किया गया.

कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में कल हुई बैठक में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार के बाद ये पहल की गई है. रक्षा मंत्रालय की एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक़ ओएफबी, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के एक सार्वजनिक उपक्रम एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड (एचएलएल) द्वारा प्राथमिक आधार पर ऑर्डर की मात्रा के अनुसार व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण और फेस मास्क के उत्पादन का भी कोशिश कर रहा है.