पूर्वोत्तर भारत के राज्य मणिपुर में आतंकवादियों के दुस्साहसिक हमले में भारतीय सेना के कर्नल, उनकी पत्नी और 5 साल के बेटे और 4 जवानों की जान चली गई. कर्नल विप्लव त्रिपाठी 46 असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर थे और इन दिनों मणिपुर में ही तैनात थे. वह छतीसगढ़ के रायगढ़ के रहने वाले थे.
कर्नल विप्लव त्रिपाठी परिवार के साथ थे और उनके साथ क्विक रिएक्शन टीम भी थी. ये लोग म्यांमार स्थित बॉर्डर की पोस्ट का दौरा करके लौट रहे थे जब आतंकवादियों ने चूड़ाचांद पुर इलाके में हमला किया. विप्लव के पिता सुभाष त्रिपाठी पत्रकार हैं. उनका एक और बेटा अनय त्रिपाठी भी सेना में अधिकारी है.
भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस घटना पर दुख ज़ाहिर करते हुए ट्वीट किया है और असम राइफल्स के काफिले पर हमले को कायराना करतूत कहा है. मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने भी हमले की कड़ी निंदा की है.