सेनाध्यक्ष ने आरडी परेड कैम्प में आए एनसीसी कैडेट्स से मुलाक़ात की

51
सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय कैडेट कोर कैडेटों से मुलाक़ात की

भारतीय थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय कैडेट कोर कैडेटों को बधाई दी और उनके साथ बातचीत की. भारत के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों से आए एनसीसी के यह कैडेट्स सेनाध्यक्ष जनरल पांडे से आज मंगलवार को यहां  नई दिल्ली स्थित आर्मी हाउस में मिले . यह कैडेट्स यहां गणतंत्र दिवस परेड कैंप  ( republic day parade camp ) में हिस्सा  लेने के लिए आए हुए हैं.

सेनाध्यक्ष ( chief of army staff ) जनरल मनोज पांडे ने राष्ट्र के प्रति निस्वार्थ सेवा के लिए एनसीसी  कैडेटों की प्रेरणा की सराहना की. जनरल पांडे  ने आह्वान किया कि प्रत्येक एनसीसी  कैडेट अनुशासन, दृढ़ता, कड़ी मेहनत और नेतृत्व का ध्वजवाहक है और राष्ट्रीय एकता, सामाजिक एकजुटता और सामाजिक ताकत को बढ़ाने में उत्प्रेरक की भूमिका निभाता है.

जनरल पांडे ने  गार्ड ऑफ़ ऑनर की समीक्षा . उन्होंने सामाजिक जागरूकता की अवधारणा वाला एनसीसी का तैयार किया  ‘ फ्लैग एरिया ‘ और सांस्कृतिक कार्यक्रम  भी देखे .