1971 की जंग के हीरो ब्रिगेडियर एन एस संधु का निधन

349
ब्रिगेडियर नरिंदर सिंह संधु
ब्रिगेडियर नरिंदर सिंह संधु (फाइल फोटो)

भारत -पाकिस्तान के बीच 1971 में हुई जंग के हीरो ब्रिगेडियर नरिंदर सिंह संधु (एन एस संधु) का चंडीगढ़ में निधन हो गया. महावीर चक्र (MVC) विजेता ब्रिगेडियर संधु 87 वर्ष के थे. वे कैंसर की बीमारी की चपेट में आ गये थे. सेना में 1953 में भरती हुए संधु ने 1986 में रिटायरमेंट लिया था.

71 की जंग में पंजाब के डेरा बाबा नानक सेक्टर में जीत का सेहरा तो उनके हिस्से गया ही, इससे पहले 1965 के युद्ध में भी उनकी कैवलरी यूनिट ने पाकिस्तान के कई M70 पैटन टैंक उड़ा डाले थे. ब्रिगेडियर संधु के दामाद लेफ़्टिनेंट जनरल आलोक सिंह क्लेर अम्बाला स्थित Strike Corps के कमांडर हैं.