ब्लैक कैट वाली एनएसजी ने मानेसर में मनाया 34वां स्थापना दिवस

849
एनएसजी
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को गुरुग्राम में मानेसर स्थित नेशनल सिक्यूरिटी गार्ड (एनएसजी) की 34वीं स्थापना दिवस परेड के दौरान अवार्ड और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए. फोटो : पत्र सूचना कार्यालय

‘सर्वत्र सर्वोत्तम सुरक्षा’ के ध्येय वाक्य के साथ गठित की गई भारतीय फ़ोर्स राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (नेशनल सिक्युरिटी गार्ड-एनएसजी-NSG) आज अपना 34 वां स्थापना दिवस मना रही है. इस अवसर पर हरियाणा के गुरुग्राम में मानेसर स्थित केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सुरक्षाबलों से ज्यादा चौकस रहने के लिए कहा, क्योंकि आतंकवादी हमलों के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. उन्होंने कहा कि आतंकवादी प्रचार के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं और भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर लोगों के ऊपर वाहनों को चढ़ाने जैसे हथकंडे अपना रहे और ऐसी चुनौतियों को देखते हुए एनएसजी अपने कौशल और तकनीकों को उन्नत कर रहा है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दावा किया कि सुरक्षा मजबूत हुई है और पिछले साढ़े चार वर्षों के दौरान सुरक्षाबलों की सतर्कता के कारण, जम्मू कश्मीर की घटनाओं को छोड़कर, देश में कोई बड़ा आतंकवादी हमला नहीं हुआ है.

एनएसजी
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (नेशनल सिक्युरिटी गार्ड-NSG) के 34 वें स्थापना दिवस पर हरियाणा के गुरुग्राम में मानेसर स्थित केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह. फोटो : पत्र सूचना कार्यालय

राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड ने कहा कि हमने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों में अच्छा तालमेल देखा है, जिसके परिणामस्वरूप सुरक्षा अभियानों में सफलता मिल रही है. हमने जम्मू-कश्मीर में एनएसजी की एक यूनिट तैनात करने का निर्णय लिया है. त्वरित कार्रवाई करने के समय को कम करने के उद्देश्य से एनएसजी के क्षेत्रीय केन्द्र स्थापित किए जा रहे हैं. अभी हाल में हैदराबाद में ऐसे केन्द्र का उद्घाटन किया गया था, हालांकि आतंकवादी हमले में पहली कार्रवाई राज्य पुलिस को करनी चाहिए. सरकार सुरक्षाबलों को पूरा समर्थन दे रही है और उनके कल्या‍ण के लिए हमने अनेक कदम उठाए हैं. केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि हम शहीदों के परिवारों के प्रति भी चिंतित हैं और साथ ही दावा किया उन्हें पर्याप्त वित्तीय सहायता सुनिश्चित करने के उपाय किए हैं.

आतंकवादियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षागार्ड को ‘सुदर्शन चक्र’ के रूप में संबोधित करते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह तुलना में अपने किस्म के किसी भी अंतरराष्ट्रीय बल के बराबर नहीं बेहतर में बेहतर है. अपनी स्थापना के 34 वर्षों के दौरान एनएसजी ने देश की सुरक्षा में अपना मजबूत स्थान बनाया है. आतंकवाद का मुकाबला करने, अपहरण रोकने और नजदीकी सुरक्षा परिचालनों में बहुआयामी भूमिका निभाने के कारण एनएसजी एक विशिष्ट बल बन गया है. इसने सौंपे गए सभी कार्यों को पूरे समर्पण से पूरा किया है. हमारे देश की जनता ने एनएसजी में पूरा विश्वास व्यक्त किया है और दुश्मन इस बल की क्षमताओं से डरते हैं.

इस अवसर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने नेशनल सिक्युरिटी गार्ड (NSG) के कर्मियों और उनके परिवारों को पुरस्कांर और प्रशंसा पत्र प्रदान किए. केन्द्रीय सशस्त्र पुलिसबलों के महानिदेशक, एनएसजी के पूर्व महानिदेशक और वित्त मंत्रालय तथा केन्द्रीय सुरक्षाबलों के वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे.

एनएसजी
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को गुरुग्राम में मानेसर स्थित नेशनल सिक्यूरिटी गार्ड (एनएसजी) की 34वीं स्थापना दिवस परेड के दौरान अवार्ड और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए. फोटो : पत्र सूचना कार्यालय