आई बी रानी और मीनू चौधरी को तरक्की, मिला IGP का ग्रेड

2667
IPS अधिकारी
IPS अधिकारी आई बी रानी (बाएं) और मीनू चौधरी

IPS अधिकारी आई बी रानी और मीनू चौधरी को तरक्की देकर IGP का ग्रेड दिया गया है . दोनों AGMUT कैडर के 2000 बैच की अफसर हैं और दोनों वर्तमान में केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर हैं. आईबी रानी इंटेलिजेंस ब्यूरो में और मीनू सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय में तैनात हैं.