भारत भूषण व्यास यूपीएससी के सदस्य बनाये गये

1287
भारत भूषण व्यास
यूपीएससी के अध्यक्ष अरविंद सक्सेना ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी भारत भूषण व्यास को नई दिल्ली में संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी भारत भूषण व्यास (जम्मू-कश्मीर : 1986) ने आज नई दिल्ली में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी UPSC) के सदस्य के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली. भारत भूषण व्यास जम्मू कश्मीर कैडर के 1986 के आईएएस हैं. यूपीएससी के अध्यक्ष अरविंद सक्सेना ने श्री व्यास को शपथ दिलवाई.

भारत भूषण व्यास का जन्म 15 नवम्बर, 1957 को हुआ था. उन्होंने वनस्पतिशास्त्र में बीएससी किया है. साल 1986 में भारतीय प्रशासनिक सेवा में शामिल होने के बाद उन्होंने राज्य और केंद्र में विभिन्न पदों पर काम किया और जम्मू-कश्मीर के प्रमुख सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए. यूपीएससी के सदस्य का पदभार संभालने से पहले वह जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के सलाहकार के रूप में कार्यरत थे.