अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक चैम्पियनशिप 2022-23 का लखनऊ में आगाज़

56
पुलिस एथलेटिक
एसएसबी की महानिदेशक रश्मि शुक्ला ने सीएम योगी आदित्यनाथ का अतिथि के तौर पर आने के लिए धन्यवाद दिया.

भारत की 71वीं अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक चैम्पियनशिप 2022-23 ( all india police athletics championship ) का आयोजन 21 मार्च से 25 मार्च 2023 तक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में किया जा रहा है. इस वर्ष इसकी मेजबानी की ज़िम्मेदारी सशस्त्र सीमा बल को सौंपी गई है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में पीएसी की 35वीं बटालियन स्टेडियम में आयोजित समारोह में इन खेलों के उद्घाटन का ऐलान किया. इस अवसर पर खेलों की मशाल जलाई गई और एथलीटों को शपथ ग्रहण कराई गई.

पुलिस एथलेटिक
उद्घाटन समारोह में मशाल धावक.

एसएसबी की महानिदेशक रश्मि शुक्ला ने सीएम योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath ) और अन्य का अतिथि के तौर पर आने के लिए धन्यवाद दिया. श्रीमती शुक्ला ने एथलीटों को शुभकामनाएँ दीं और आयोजन के लिए एसएसबी को ज़िम्मेदारी देने के लिए अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड ( aipscb ) को भी धन्यवाद दिया. मुख्यमंत्री ने भी आयोजन के लिए एसएसबी की सराहना की.

पुलिस एथलेटिक
उद्घाटन समारोह में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.

पांच दिन चलने वाले इस आयोजन में 27 मुकाबले होंगे. इसमें देश भर के 33 पुलिस संगठनों की टीमें /खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. पुलिस बलों और सभी राज्यों और केन्द्रशासित क्षेत्रों के 1367 खिलाड़ी इनमें हिस्सा ले रहे हैं जिनमें 898 पुरुष और 469 महिलाएं हैं.

पुलिस एथलेटिक
पुलिस एथलेटिक में देश भर के 33 पुलिस संगठनों की टीमें /खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.