नोएडा. जनता की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करने के मकसद से नोएडा पुलिस के कप्तान डॉ. अजय पाल शर्मा ने जिला गौतमबुद्ध नगर पुलिस के सभी पुलिस अधिकारियों और कोतवाली प्रभारियों को ट्विटर पर एक्टिव होने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद सभी पुलिस उच्च अधिकारी व कोतवाली और थाना प्रभारी का ट्विटर हैंडल बना दिया गया. सभी अब ट्विटर पर एक्टिव रहेंगे.
एसएसपी कार्यालय से एक लिस्ट जारी हुई है जिसमें जनपद के सभी कोतवालों, सर्किल ऑफिसर, सीओ, एसपी देहात, एसपी क्राइम, एसपी यातायात के ट्विटर हैंडल व उनके मोबाइल नंबर दिया गया है. गौरतलब है कि आज की तारीख में सोशल मीडिया उपस्थिति दर्ज कराने से लेकर संवाद का सशक्त माध्यम बन चुका है. ऐसे में जनता से पुलिस का सीधा संवाद होता रहे, एसएसपी ने ट्विटर हैंडल जारी करने के आदेश दिए थे.
एसएसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने बताया कि अब पीड़ित पुलिस से घर बैठे भी ट्विटर के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. तत्काल उनकी समस्या का समाधान कराया जाएगा और त्वरित कार्यवाही होगी.