दिल्ली पुलिस (delhi police) में बड़ी तादाद में थाना प्रभारियों ( एस एच ओ – SHO ) के तबादले किये गए हैं. स्थानांतरित पुलिस इंस्पेक्टरों में ज्यादातर वह है जो लंबे समय से एक ही पद पर तैनात थे. दिल्ली पुलिस मुख्यालय की तरफ से 28 जनवरी को इस बारे में आदेश जारी किये गए हैं .
दिल्ली के किस थाने का एस एच ओ ( sho in delhi police) किसे बनाया गया है और किस इन्स्पेक्टर का कहां ट्रांसफर किया गया है ? इसकी पूरी जानकारी के लिए एक लिस्ट जारी हुई है जो समाचार के साथ है . बताया गया है कि पुलिस व्यवस्था और और चुस्त दुरुस्त करने के लिए इंस्पेक्टर स्तर पर यह तबादले ( transfers of inspectors) किये गए हैं .






