IPS अधिकारी कृष्ण प्रकाश ने 88 घंटे में 1500 किमी साइक्लिंग का मुकाबला RAW भी पूरा किया

792
Informative Image
भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी कृष्ण प्रकाश ने एक और रिकॉर्ड बना डाला है.

आयरनमैन के बाद अल्ट्रामैन और अब दुनिया का सबसे मुश्किल साइक्लिंग मुकाबला ‘रेस अक्रॉस वेस्ट अमेरिका’ (Race Across West America – RAW) शानदार तरीके से पूरा करने वाले भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी कृष्ण प्रकाश ने फिर एक और रिकॉर्ड बना डाला है. महाराष्ट्र पुलिस में महानिरीक्षक (प्रशासन) के पद पर तैनात कृष्ण प्रकाश ना सिर्फ खाकीवर्दी धारण करने वाले भारत के तमाम पुलिस संगठनों के लिए फ़ख्र का सबब बने हैं बल्कि हर भारतीय को उनकी उपलब्धि पर नाज होगा.

महाराष्ट्र के आईपीएस अधिकारी कृष्ण प्रकाश ने ‘रेस अक्रॉस वेस्ट अमेरिका’ मुकाबला मात्र 88 घंटे में पूरा किया और इस दौरान 1500 किलोमीटर साइक्लिंग की. ऐसा करने वाले कृष्ण प्रकाश पहले भारतीय बन गये. ये बात अलग है कि इस मुकाबले में वो अव्वल तीन साइक्लिस्ट में नहीं थे लेकिन दुनिया की सबसे मुश्किल अल्ट्रा साइक्लिंग रेस (ultra cycling race) में 18 से 49 वर्ष वाले पुरुषों की एकल श्रेणी में उन्होंने चौथा स्थान ज़रूर हासिल किया. अपनी इस उपलब्धि को आशीर्वाद के तौर पर स्वीकार करते हुए आईपीएस अधिकारी कृष्ण प्रकाश ने 21 जून की रात ट्वीट किया.

अपनी उपलब्धियों के लिए आईपीएस अधिकारी कृष्ण प्रकाश मां, पत्नी और बेटी को श्रेय देते हैं. उन्होंने अपने एक ट्वीट में इसका ज़िक्र भी किया और लिखा,’महिला के साथ के बिना किसी ने इस दुनिया में चमत्कार नहीं किया’. 13 जनवरी को पोस्ट किये इस ट्वीट में आईपीएस कृष्ण प्रकाश ने पत्नी संजना को सम्बोधित एक पत्र की इमेज भी अटैच की है जिसमें उन्होंने कहा है कि लोग अक्सर ऐसा सोचते हैं कि मैं अपने संकल्प और शक्ति के बूते पर असम्भव उपलब्धियां हासिल कर पाया लेकिन ये पत्नी और दोस्त के नाते तुम्हारे सतत साथ की वजह से संभव हो सका.

Informative Image
‘रेस अक्रॉस वेस्ट अमेरिका’ (Race Across West America – RAW) के दौरान कृष्ण प्रकाश.

आईपीएस अधिकारी कृष्ण प्रकाश ऐसे पहले सरकारी अधिकारी या वर्दीधारी संगठन के अधिकारी हैं जिसने आयरन मैन और पिछले साल अल्ट्रामैन मुकाबला पूरा किया.

15 अगस्त 1969 को जन्मे कृष्ण प्रकाश ने आस्ट्रेलिया के सनशाइन कोस्ट के नूसा ट्रायथलान मुकाबले में हिस्सा लिया था जो दुनिया की सबसे कठिन प्रतियोगिताओं में से है. सबसे पहले प्रशांत सागर में 10 किलोमीटर तैरना, इसके बाद 421.1 किलोमीटर साइकिल चलाना वो भी पहाड़ी इलाके में और इसके बाद 84.3 किलोमीटर की दौड़..!!! और ये सब सिर्फ तीन दिन के अंदर और जिसमें शर्त ये कि हर इवेंट 12 घंटे में पूरा करना.

इससे पहले कृष्ण प्रकाश तब सुर्ख़ियों में आये थे जब उन्होंने वही आयरनमैन ट्रायथलान का खिताब जीता जिसे 2015 में 50 साल की उम्र में हासिल करके माडल अभिनेता मिलिंद सोमन ने भी लोकप्रियता पाई थी. वो आयोजन 2015 में ज्यूरिख में हुआ था जबकि कृष्ण प्रकाश ने सितम्बर 2017 में फ्रांस में ये खिताब हासिल किया और वो भी मिलिंद सोमन से भी आधे समय में पूरा करके. बेहद मानसिक और शारीरिक रूप से शक्तिशाली इंसान ही अलग अलग हिस्सों में बंटी ये 140 मील की रेस एक दिन में पूरी कर सकता है.

इस मुकाबले में पहले 3.86 किलोमीटर तैरना (समुद्र, झील या नदी में) था, फिर 180 किलोमीटर साइक्लिंग और 42 किलोमीटर दौड़ना. ये सब उन्होंने 14 घंटे 8 मिनट में किया था. इस रेस को पूरा करने वाले कौशिक मुखर्जी और विनीता सिंह पहले भारतीय दम्पति हैं.

इतने कठिन मुकाबलों के लिए खुद तैयार करने वाले अधिकारी कृष्ण प्रकाश का मानना है कि सबसे पहले तो ये समझना है कि अगर पक्का इरादा कर ले तो इंसान के लिए असम्भव कुछ भी नहीं है. इस तरह के मुकाबलों में शामिल होने और अपनी शारीरिक क्षमताओं का पता लगाकर बढ़ाने का विचार कृष्ण प्रकाश को तब आया जब उन्हें मुम्बई में स्टैण्डर्ड चार्टर्ड मैराथन (Standard Chartered Marathon) के लिए पुलिस बन्दोबस्त करने का ज़िम्मा सौंपा गया था. उन्होंने पहले तो दौड़ में हिस्सा लिया और फिर पुलिस की सुपरविजन वाला काम भी निपटाया.

कृष्ण प्रकाश : आयरनमैन से अल्ट्रामैन बन गया ये आईपीएस अधिकारी