संदीप हरियाणा के जींद का रहने वाला था और रोहतक जिला पुलिस के साइबर सेल में तैनात था . वीडियो में संदीप ने दावा किया है कि वह उस पुलिस टीम के साथ था जिसने आईजी वाई पूरन कुमार के स्टाफ में रहे हवलदार सुशील को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने भी इसकी पुष्टि की है .
सुशील को उस व्यवसायी की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया था जिससे उसने आईजी वाई पूरन कुमार के नाम पर रकम मांगी थी . संदीप कुमार का कहना था कि आईपीएस वाई पूरन कुमार के रिश्तेदार राजनीति और अफसरशाही में रसूखदार पदों पर हैं . उनकी पत्नी भी आईएएस अधिकारी है. ऐसे में सबको बदनामी से बचाने के लिए आईपीएस वाई पूरन कुमार ने आत्महत्या की . संदीप ने हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत सिंह कपूर और आईपीएस वाई पूरन कुमार की आत्महत्या की घटना के बाद रोहतक से हटाए गए एसपी नरेंद्र बीजारनिया की यह कहते हुए प्रशंसा की है कि वे ईमानदार अधिकारी हैं जो भष्टाचार से लड़ाई लड़ रहे हैं .
तकरीबन 6 मिनट के भावुक वीडियो और तीन पन्ने में हाथ से हिन्दी में लिखे ‘ फाइनल नोट ‘ संदीप कुमार ने हरियाणा में पुलिस महकमे के भ्रष्टाचार और उसमें सियासतदानों के कनेक्शन से जुड़ी बातें कहीं हैं. संदीप का कहना था कि वह क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह को अपना आदर्श मानता है जिन्होंने देश को जगाने के लिए शहादत दी और उसी से प्रेरित होकर वह खुद की जान दे रहा है ताकि पूरा सिस्टम जागे.