
दिल्ली पुलिस स्थापना दिवस परेड और इस अवसर पर मुख्य समारोह के मौके पर आईं पुदुचेर्री की उपराज्यपाल और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की पहली महिला अधिकारी किरण बेदी को आज एक सुखद आश्चर्य हुआ जब उन्हें दिल्ली पुलिस के एक हवलदार ने तोहफा दिया. तोहफा भी कुछ और नहीं बल्कि एक हेलमेट. सुरक्षा के प्रतीक के तौर पर हेलमेट को तोहफे के तौर पर स्वीकार करते किरण बेदी बेहद खुश दिखाई दीं और उन्होंने खुद इसका वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर डाला.

खास ध्यान रखने की बात है कि किरण बेदी न सिर्फ भारत में पहली महिला आईपीएस के तौर पर विख्यात हैं बल्कि उन्होंने दिल्ली पुलिस में रहते यातायात नियमों का पालन कराने में सख्ती करने वाली अधिकारी के तौर पर भी लोकप्रियता पाई. गलत तरीके से पार्क की गई कारों को क्रेन (Crane) के जरिये उठा ले जाने के तरीके को असरदार ढंग से लागू करने के कारण उनका नाम तो क्रेन बेदी पड़ गया था.
रविवार की सुबह की हेलमेट भेंट किये जाने की घटना ने 80 के दशक की क्रेन बेदी से जुड़ी यादें वहां मौजूद तमाम लोगों के जेहन में ताज़ा होना स्वाभाविक था. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल संदीप शाही ने काले रंग का ये फुल मास्क हेलमेट न सिर्फ उन्हें भेंट किया, पहनाया भी. हेलमेट पर किरण बेदी की तस्वीर वाले स्टीकर लगे हुए हैं.

हेलमेट का तोहफा देने वाले हेड कांस्टेबल संदीप शाही का कहना था कि पिछले साल हमारे देश में सड़क दुर्घटनाओं में, हेलमेट का सुरक्षा कवच न होने के कारण 43 हज़ार लोगों को सिर में आईं चोटों के कारण जान गंवानी पड़ी. हेलमेट तोहफे में देकर वो सुरक्षा का उपहार और संदेश देना चाहते हैं. हेड कांस्टेबल संदीप शाही दिल्ली पुलिस के उस सड़क सुरक्षा विंग में तैनात है जिसका काम लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और सड़क पर चलने के सुरक्षित तौर तरीकों का प्रचार प्रसार करना है.