जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतिपोरा इलाके में सुरक्षा बलों के काफिले पर आज दोपहर साढे तीन बजे बड़ा आतंकी हमला हुआ है जिसमें सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल-CRPF) 40 जवान शहीद हो गए, जबकि 45 जवान घायल हुए. आतंकियों ने कार के जरिए फिदायीन ब्लास्ट के बाद जवानों पर फायरिंग भी की थी. राज्यपाल सतपाल मलिक ने इसे एक बड़ी सुरक्षा चूक बताया है. पुलवामा में सुरक्षाबलों के काफिले पर हुआ यह आत्मघाती हमला साल 2016 में उरी सेक्टर में सेना के कैंप पर हुए हमले से भी बड़ा है जिसमें 19 जवानों की मौत हुई थी. इस बड़े आतंकी हमले से जुड़ी कुछ अहम बातें हैं जिन्हें जान लेना बेहद जरूरी है :

