उत्तराखंड घूमने आए दोस्तों के ग्रुप के लिए नैनीताल ज़िले का मूसाताल एक भयानक स्थान साबित हुआ. इस ग्रुप में आठ दोस्त थे जिनमें चार युवक और चार ही युवतियों थीं. लेकिन इनमें से दो युवक ताल से जिंदा बाहर नहीं आ सके.
तालों की नगरी नैनीताल के भीमताल ब्लॉक की ग्राम पंचायत चाफी में यह खूबसूरत ताल है मुसाताल. पर्यटन के लिए आने वालों के लिए यह अलग तरह का आकर्षण लिए है. पुलिस ने बताया कि दोस्तों का यह ग्रुप पठानकोट से आया था. यह लोग मूसाताल में नहाने गए थे .
पुलिस के क्षेत्राधिकारी प्रमोद साह ने बताया कि आठ दोस्त घूमने के लिए भीमताल के मुसाताल आए थे. चार दोस्त प्रिंस यादव, साहिल, सौरभ सिंह और बृजेंद्र मूसा ताल में नहाने गए . तभी बीच ताल में पानी गहरा होने से प्रिंस यादव और साहिल डूबने लगे . उनके साथियों ने बचाने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रही क्यूंकि जब तक उनको पानी से निकाला तब तक उनके प्राण जा चुके थे.
उन्होंने बताया कि एक घंटे की मशक्कत के बाद प्रिंस यादव और साहिल के शव बाहर निकाले गए थे. सीओ ने बताया कि चारों पठानकोट पंजाब एयरफोर्स में तैनात है.