कर्नल मनप्रीत सिंह :
वीरगति को प्राप्त हुए कर्नल मनप्रीत सिंह सिख लाइट इन्फेन्ट्री के जांबाज़ अधिकारी थे . कर्नल मनप्रीत को 2021 में सेना मेडल से भी सम्मानित किया गया था. उनके पिता भी भारतीय सेना में थे और वह भी सिख एलआई ( sikh li)में थे. कर्नल मनप्रीत का परिवार पंजाब के मोहाली में रहता है . उनके पिता स्वर्गवास हो चुका है. परिवार में मां , पत्नी जगमीत कौर , 6 साल का बेटा कबीर सिंह और 2 साल की बेटी बन्नी कौर हैं .
जगमीत कौर हरियाणा सरकार के राजकीय सीनियर सेकण्डरी स्कूल में टीचर हैं है . वर्तमान में उनकी पोस्टिंग पंचकुला ज़िले के मोरनी हिल्स स्थित मदाना के स्कूल में है . उनके पिता जगदेव सिंह ग्रेवाल ने बताया कि परिवार ने उनके दामाद की मृत्यु की जानकारी बेटी को आज सुबह दी. कल रात तो उनको कर्नल मनप्रीत के बुरी तरह से घायल होने भर की जानकारी दी गई थी . कबीर को तो सुबह तक अपने पिता के इस दुनिया में अब न होने का अंदाजा भही नहीं . परिवार ने उसको रोज़ाना की तरह स्कूल भेजन ही उचित समझा जोकि चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में है . नन्हीं बन्नी कौर तो इतनी छोटी है कि उसे हालात की समझ ही नहीं हो सकती .

कर्नल मनप्रीत और जगमीत कौर की शादी पांच साल पहले ही हुई थी. करीब 15 दिन पहले ही पत्नी और बच्चे कर्नल मनप्रीत के पास से लौटे थे. सब कश्मीर में थे.
जगदेव ग्रेवाल हरियाणा सरकार से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं . उन्होंने मीडिया को बताया कि कर्नल मनप्रीत का पार्थिव शरीर कल मोहाली लाया जाएगा.
मेजर आशीष धोंचक :
मेजर आशीष धोंचक का परिवार हरियाणा के पानीपत ज़िले के छोटे से गांव बिन्झोल का मूल निवासी है. उनके पिता नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड से क्लर्क के तौर पर रिटायर हुए थे . मेजर आशीष धोंचक परिवार के इकलौते पुत्र थे . उनकी तीन बहनें हैं . मेजर दिनेश का परिवार इन दिनों पानीपत में किराए के मकान में रहता है. वहां उनका नया मकान भी बन रहा है जिसके महूर्त पर मेजर आशीष का आना तय था.
मेजर दिनेश धोंचक की शादी हरियाणा के ही जींद ज़िले की ज्योति से 9 साल पहले हुई थी . उनकी 5 साल की एक बेटी वामिका है . कश्मीर से पहले दिनेश की तैनाती बठिंडा में थी. मेजर दिनेश को इसी साल 11 अगस्त को सेना मेडल से सम्मानित किया गया था.
डीएसपी हिमायुं मुजामिल भट :
जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी 34 वर्षीय हिमायुं मुजामिल भट सेवा निवृत्त महानिरीक्षक ( आई जी – IG ) गुलाम हसन भट के पुत्र थे. उनका परिवार मूलत दक्षिण कश्मीर के त्राल का रहने वाले है. हिमायुं 2018 में जम्मू कश्मीर पुलिस में अधिकारी बने थे. उनके परिवार में पत्नी और एक पुत्र है . यह बेटा भी सिर्फ एक महीने का है .