बीटेक कर चुके युवाओं के लिए सेना में अफसर बनने का मौका

7
भारतीय सेना ( प्रतीक के लिए फाइल फोटो )
सेना की  वर्दी पहनकर देश सेवा करने का इरादा रखने वाले उन युवाओं के लिए यह एक शानदार मौका है जिन्होंने बीटेक ( BTech) कर लिया है या इस डिग्री कोर्स के आखिरी सेमेस्टर में हैं. भारतीय सेना ने 66वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक्निकल) पुरुष एवं महिला कोर्स (अप्रैल 2026) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

इच्छुक युवा आगामी 14 अगस्त  ( 14 .08 .2025 ) तक सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के जरिए परीक्षा के लिए  आवेदन कर सकते हैं.

शॉर्ट सर्विस कमीशन की इस भर्ती के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों को लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त किया जाएगा . बड़ी जिम्मेदारी से भरा यह ओहदा फख्र और इज्जत भी देता है.  अच्छा वेतन, भत्ते और सुविधाएं तो इसमें मिलते ही हैं .

यह भर्ती उन अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर है जो भारतीय सेना में तकनीकी अधिकारी ( technology officer) बनने का सपना देख रहे हैं.

आवेदक  की आयु 20 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों के लिए सरकार के नियमों के मुताबिक  भर्ती में छूट दी जाएगी. इस कोर्स के लिए चयन  इंटरव्यू और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा. सिर्फ  शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ही एसएसबी  इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.