भारतीय नौसेना के पोत आईएनएस सह्याद्रि और आईएनएस किलतान मनीला पहुंचे

305
भारतीय नौसेना के पोत सहयाद्रि और किलतान के मनीला पहुंचने पर फिलीपींस के नौसेना अधिकारी ने स्वागत किया.

दक्षिण-पूर्व एशिया और पश्चिमी प्रशांत सागर में भारतीय नौसेना की तैनाती के मद्देनजर नौसेना के पोत सहयाद्रि और किलतान ने चार दिन के लिए फिलिपींस की राजधानी मनीला में लंगर डाला है. दोनों जहाज भारतीय नौसेना के पूर्वी कमान का हिस्सा है और विशाखापत्तनम स्थित पूर्वी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ के परिचालन कमान के अधीन है.

भारतीय नौसेना के पोत सहयाद्रि और किलतान चार दिन के लिए फिलिपींस की राजधानी मनीला पहुंचे.

एक सरकारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक़ बंदरगाह पर लंगर डालने के बाद दोनों देशों की नौसेनाओं के अधिकारी और नौसेनाकर्मी विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा सामाजिक गतिविधियां भी होंगी, जिनमें खेल कार्यक्रम इत्यादि शामिल हैं. इसके बाद दोनों देशों की नौसेनाएं गहरे समुद्र में अभ्यास भी करेंगी.

भारत में बने और डिज़ायन किये गये पोत सहयाद्री और किलतान क्रमश बहु उद्देश्यीय तकनीक आधारित गाइडेड स्टील्थ फ्रिगेट और एंटी सब मैरीन वारफेयर कोरवेट से लैस हैं. इन जहाजों में न सिर्फ विभिन्न प्रकार के हथियार और सेंसर हैं बल्कि ये बहु उद्देशीय हेलीकाप्टरों को भी लाने ले जाने में सक्षम हैं.