आतंकियों से मुकाबले में भारतीय सेना के मेजर केपीके राणे और 3 जवान शहीद

1074
जम्मू कश्मीर के गुरेज़ सेक्टर में मुठभेड
गुरेज़ सेक्टर में सोमवार की रात घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों से मुकाबले के दौरान मेजर केपीके राणे और तीन सैनिक शहीद हो गए.

जम्मू कश्मीर के गुरेज़ सेक्टर में सोमवार की रात घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों से मुकाबले के दौरान भारतीय सेना के मेजर केपीके राणे (मेजर कौस्तुभ प्रकाश कुमार राणे) और तीन सैनिक शहीद हो गए. रात भर बांदीपोरा में चली इस भीषण गोलाबारी में भारतीय सैनिकों ने 4 आतंकवादियों को ढेर कर दिया लेकिन उनके कुछ साथी भारत-पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा (LOC) की तरफ निकल भागे.

शहीद हुए मेजर केपीके राणे अलावा तीन सैनिक हैं : रायफलमैन हमीर सिंह, ग्रेनेडियर विक्रमजीत सिंह और रायफलमैन मंदीप सिंह रावत.

जम्मू कश्मीर के गुरेज़ सेक्टर में मुठभेड
मेजर केपीके राणे (मेजर कौस्तुभ प्रकाश कुमार राणे)
जम्मू कश्मीर के गुरेज़ सेक्टर में मुठभेड
ग्रेनेडियर विक्रमजीत सिंह
जम्मू कश्मीर के गुरेज़ सेक्टर में मुठभेड
रायफलमैन हमीर सिंह
जम्मू कश्मीर के गुरेज़ सेक्टर में मुठभेड
रायफलमैन मंदीप सिंह रावत

शुरुआती जानकारी के मुताबिक ये ज़बरदस्त गोलीबारी गुरेज़ सेक्टर में गोविन्द नाला के पास सोमवार की आधी रात के आसपास तब चालू हुई जब भारतीय सेना की टुकड़ी ने आठ घुसपैठियों को वहां आते देखा. ये पाकिस्तान के कब्ज़े वाले कश्मीर (POK) की दिशा से घुसपैठ कर रहे थे.