वायु सेना ने हिंडन, जैसलमेर और जोधपुर से 485 COVID19 मरीजों को एयरलिफ्ट किया

241
लेह एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग.

वैश्विक महामारी नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ़ छेड़े गये युद्ध में भारतीय वायुसेना शुरू से ही अग्रिम मोर्चे पर डटी हुई है. चाहे वो, लॉक डाउन के कारण फंसे लोगों को देश विदेश से उनके घरों या राज्यों तक सुरक्षित पहुंचाना हो या फिर कोविड 19 की रोकथाम के प्रोटोकॉल को लागू करने वाली इस प्रक्रिया के लिए क्वारंटाइन केंद्र बनाना. भारतीय वायु सेना ने अब पिछले दो दिन में 485 लोगों को उनकी मंज़िलों तक पहुंचाने की कवायद की है.

भारतीय वायु सेना ने 21 और 22 अप्रैल 2020 को हिंडन, जैसलमेर और जोधपुर से कुल 485 व्यक्तियों को एयरलिफ़्ट करके केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख पहुंचाया.

भारतीय वायुसेना के प्रवक्ता के मुताबिक़ 21 और 22 अप्रैल को दिल्ली -उत्तर प्रदेश की सीमा पर हिंडन एयरबेस , राजस्थान में जैसलमेर और जोधपुर एयर बेस से कुल 485 व्यक्तियों को एयरलिफ़्ट करके केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के अलावा लदाख पहुंचाया. ये वो लोग हैं जिन्हें अलग अलग सुविधा केंद्रों में क्वारंटाइन किया गया. क्वारंटाइन अवधि पूरी होने के बाद इनकी कोविड 19 की दोबारा जांच की गई जिसमें इन्हें नेगेटिव पाया गया.

भारतीय वायु सेना ने 21 और 22 अप्रैल 2020 को हिंडन, जैसलमेर और जोधपुर से कुल 485 व्यक्तियों को एयरलिफ़्ट करके केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख पहुंचाया.

वहीं लदाख के सांसद जमयांग शेरिंग नामग्याल ने बताया कि तीर्थ के लिए लदाख से ईरान गये जिन 231 तीर्थयात्रियों को लाकर राजस्थान के जोधपुर में रखा गया था वो सुरक्षित तरीके से लेह पहुँच गये. यहाँ पहुँचने पर भी सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए सबकी स्क्रीनिंग करके ही उन्हें क्वारंटाइन सुविधा में रखा गया है. प्रवक्ता ने इस बारे जारी एक बयान में कहा. ” भारतीय वायु सेना कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ लड़ाई में देश के लिए अपने सक्रिय योगदान के साथ लगातार मुस्तैद है.”

भारतीय वायु सेना ने 21 और 22 अप्रैल 2020 को हिंडन, जैसलमेर और जोधपुर से कुल 485 व्यक्तियों को एयरलिफ़्ट करके केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख पहुंचाया.
भारतीय वायु सेना ने 21 और 22 अप्रैल 2020 को हिंडन, जैसलमेर और जोधपुर से कुल 485 व्यक्तियों को एयरलिफ़्ट करके केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख पहुंचाया.
भारतीय वायु सेना ने 21 और 22 अप्रैल 2020 को हिंडन, जैसलमेर और जोधपुर से कुल 485 व्यक्तियों को एयरलिफ़्ट करके केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख पहुंचाया.