पूर्व सैनिकों, शहीदों की विधवाओं को रक्षा मंत्रालय की कानूनी सलाह व मदद

829
कानूनी सलाह
प्रतीकात्मक फोटो

भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने पूर्व सैनिकों और शहीद सैनिकों की विधवाओं को कानूनी सलाह ओर सहयोग दिये जाने का प्रावधान करने वाला प्रस्ताव मंजूर कर लिया है.

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक़ केन्द्रीय रक्षा मंत्री और सशस्त्र बल ट्रिब्यूनल के चेयरमैन जस्टिस वीरेन्द्र सिंह के साथ बुधवार को बैठक के दौरान रक्षामंत्री ने इन प्रावधान सम्बन्धी प्रस्ताव को हरी झंडी दी है.

उम्मीद की जा रही है कि कानूनी सलाह और सहयोग का ये प्रावधान रक्षा समुदाय के दोनों वर्गों को लाभान्वित करेगा. प्रवक्ता का कहना है कि इसके साथ साथ केन्द्रीय सैनिक बोर्ड और जिला सैनिक बोर्ड का वर्तमान ढांचा इस सन्दर्भ में रक्षा मंत्रालय की मदद करता रहेगा.