केनडा (canada ) के पुलिस श्रम संगठन टोरंटो पुलिस एसोसिएशन (toronto police association – टीपीए) ने एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए अपराध संहिता में संशोधन के प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे की मांग कर डाली है.
टीपीए (tpa ) ने एक बयान में कहा है कि उसने ट्रूडो पर “सही कारणों से सही काम करने” का “विश्वास खो दिया है”.
कई कानूनों में प्रस्तावित संशोधनों से नाराज़ पुलिस निकाय ने एक्स पर अपने हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा है कि इस्तीफ़ा देने और इन महत्वपूर्ण सार्वजनिक सुरक्षा मुद्दों को किसी और के लिए छोड़ने का समय आ गया है. “
वहीं जस्टिन ट्रूडो सरकार ( justin trudeau government ) में मंत्री अनीता आनंद ( anita anand ) ने हाल ही में सार्वजनिक किया कि केनडा सरकार 2024 के आर्थिक पतन के मद्दे नज़र कई बदलावों का प्रस्ताव कर रही है. प्रस्तावित बदलावों में आपराधिक संहिता में संशोधन शामिल हैं ताकि बार बार हिंसा करने वाले अपराधियों के खिलाफ असरदार कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके. इनमें हिंसक अपराधों जैसे कि ऑटो चोरी और तोड़-फोड़ और घुसपैठ जैसे मामलों में पकड़े जाने पर सख्त जमानत शर्तें और सीबीएसए अधिकारियों को निर्यात के लिए निर्धारित माल का निरीक्षण करने के लिए और अधिक अधिकार प्रदान करनाशामिल है . अनीता आनंद ने कहा कि संशोधन सुनिश्चित करेंगे कि हिंसक और बार-बार अपराध करने वालों को जवाबदेह ठहराया जाए.
वहीं पुलिस यूनियन ने नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए टिप्पणी की, “यह हास्यास्पद है. नौ साल तक कुछ न करने के बाद, आप उस समय का चयन करते हैं जब आपकी सरकार अराजकता में उतर रही है और हमें “प्रस्तावों” के साथ शांत करने के लिए? क्या मज़ाक है.
” इस बीच, डरहम क्षेत्रीय पुलिस संघ ( durham regional police association ) ने भी इसी तरह के विचार व्यक्त किए. उसने कहा, “अब समय आ गया है कि हम ऐसी सरकार चुनें जो खोखले वादों के बजाय बहुत ज़रूरी बदलावों को पूरा करे.”