अरब सागर में ऑपरेशन : करोड़ों का नशीला पदार्थ तो जब्त लेकिन तस्कर बच निकले

9
नशीले पदार्थ मेथमफेटामाइन की बरामद खेप के साथ भारतीय तटरक्षक टीम 

भारतीय तट रक्षक और गुजरात के  आतकवाद निरोधक दस्ते ने अरब सागर में रात को किए एक संयुक्त ऑपरेशन में  नशीले  पदार्थ मेथमफेटामाइन (methamphetamine) की एक बड़ी खेप ज़ब्त करने में कामयाबी हासिल की है लेकिन तस्करों की बोट उनको गच्चा देकर निकल गई .  तस्करों की बोट से समुद्र के पानी में फेंकी गई 300 किलोग्राम ड्रग्स बरामद कर ली गई . एक आधिकारिक प्रेस बयान में इस खेप की कीमत 1800 करोड़ रूपये बताई गई है .

भारतीय तटरक्षक (indian coastguard ) की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक़ गुजरात के पास अरब सागर में यह ऑपरेशन 12 -13 अप्रैल की रात अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा ( international maritime boundary line ) के करीब किया गया था . तस्करों की इस बोट के बारे में गुजरात की एटीएस से उसे सूचना मिली थी. उत्तर महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में बहुउद्देश्यीय अभियानों के लिए तैनात को किया  भारतीय तटरक्षक के जहाज़ को उस  तरफ जाने को कहा गया जहां से यह तस्कर अपनी नाव में आ रहे थे .

विज्ञप्ति के मुताबिक तस्करों ने भारतीय तटरक्षक के जहाज़ की मौजूदगी दूर से से तस्करों ने भांप ली थी . जहाज़ को अपनी तरफ आता देख तस्करों ने  नशीले पदार्थों की खेप समुद्र फेंक दी . जहाज़ ने उनकी बोट का पीछा किया लेकिन फासला ज्यादा था जिसका फायदा उठाकर तस्कर अपनी नाव मोड़कर सीमा रेखा (imbl ) के दूसरी तरफ प्रवेश कर गए .  समुद्र में रात भर की खोज के बाद तटरक्षकों के दल ने नशीले पदार्थों की खेप बरामद करने में कामयाबी हासिल कर ली .

विज्ञप्ति के मुताबिक़ जब्त किया गया  मेथमफेटामाइन पोरबंदर में एटीएस के हवाले कर दिया गया जो इस मामले जांच कर रही है .