Combined Defence Services Examination (II), 2017 के नतीजे घोषित, लिस्ट यहाँ है

420
Combined Defence Services Examination (II) 2017
UPSC Combined Defence Services examination

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नवम्बर 2017 में आयोजित कंबाइंड डिफेन्स सर्विसेस (CDS – Combined Defence Services Examination (II), 2017) परीक्षा के नतीजे आज घोषित किये जिसमें 192 (103+69+20) उम्मीदवार पास हुए हैं. इनमें आईएमए (देहरादून), इंडियन नेवल अकेडमी (आयजीमाला) के 145 वें कोर्स और एयर फ़ोर्स अकेडमी (हैदराबाद) के Pre Flying कोर्स 204 F (P) के लिए SSB के इंटरव्यू में चुने गये उम्मीवार शामिल हैं. कुछ उम्मीदवार ऐसे भी हैं जो एक से ज्यादा लिस्ट में हैं.

http://www.upsc.gov.in/sites/default/files/FR-CDS-II-2017-Engl.pdf