भारतीय नौसेना अकेडमी के कोर्स समापन समरोह में कोविड 19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए तमाम रस्में पूरी की गई. एशिया की सबसे बड़ी इस नौसैनिक अकेडमी के कोर्स समापन समारोह के अवसर पर शनिवार को एझिमाला में शानदार परेड हुई जिसमें भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक (Indian Coast Guard) के 259 प्रशिक्षुओं ने हिस्सा लिया.

भारतीय नौसेना की दक्षिणी कमांड के प्रमुख वाइस एडमिरल ए के चावला ने कोर्स समापन समारोह समीक्षा की. उन्होंने कोर्स के दौरान कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को मेडल और पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित किया. यहाँ प्रशिक्षण पाने और स्नातक कोर्स पूरा करने वालों में कुछ प्रशिक्षु भारत के मित्र देशों की नौसेना से भी ताल्लुक रखते थे.


कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन :
समारोह में शामिल सभी प्रशिक्षुओं और अधिकारियों ने कोविड 19 संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू किये गये प्रोटोकॉल के नियमों कायदों का पालन करते हुए मास्क लगाया हुआ था और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग भी यथासंभव बनाकर रखी गई.

शानदार अकेडमी :

भारतीय नौसेना की ये अकेडमी नौसेना का शानदार और अत्याधुनिक ट्रेनिंग सेंटर है जो दक्षिण भारत के केरल राज्य के कन्नूर ज़िले में खूबसूरत पहाड़ी इलाके में है. अरब सागर के बीच में स्थित इस ट्रेनिंग सेंटर को एनएवीएसी (NAVAC) भी कहा जाता है. यहाँ पर भारतीय नौसेना (Indian Navy) और भारतीय तटरक्षक (Coast Guard) में भर्ती होने वाले अधिकारियों को अलग अलग पाठ्यक्रमों के तहत बेसिक ट्रेनिंग दी जाती है. अकेडमी 25000 एकड़ क्षेत्र में फैली है. किसी ज़माने में ये इलाका बेहतरीन बन्दरगाह हुआ करता था.