रेप पीड़िता डॉक्टर की हथेली पर लिखा मिला सुसाइड नोट , दो पुलिस अधिकारी भी नामजद

5
रेप पीड़िता डॉक्टर की हथेली पर लिखा मिला सुसाइड नोट

महाराष्ट्र के सतारा ज़िले के एक सरकारी अस्पताल में काम करने वाली  डॉक्टर ने गुरुवार देर रात आत्महत्या कर ली . इस 28 वर्षीया डॉक्टर का शव होटल के कमरे में मिला. इस कथित  आत्महत्या के बाद कई भयावह बातें सामने आई हैं . पुलिस को डॉक्टर की हथेली पर एक नोट लिखा  मिला है जिसमें दो पुलिसकर्मियों पर पिछले पांच महीनों से बलात्कार और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है.

दिल दहला देने वाली इस घटना के खुलासे के तुरंत बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सतारा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की और उन अधिकारियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए . इसके बाद दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया . वे दोनों गायब बताए जाते हैं .

समाचार एजेंसी पीटीआई ने सतारा पुलिस के हवाले से बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अधिकारियों का कहना है ,” हम पीड़िता के हाथ पर लिखे सुसाइड नोट में उल्लिखित आरोपों की भी जाँच कर रहे हैं.”

बलात्कार और  मानसिक उत्पीड़न:
अपने नोट में, डॉक्टर ने दावा किया कि सब-इंस्पेक्टर गोपाल बदाने ने कई मौकों पर उसका बलात्कार और यौन उत्पीड़न किया था.

नोट में एक अन्य अधिकारी, प्रशांत बनकर  पर भी उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है. महाराष्ट्र महिला आयोग की प्रमुख रूपाली चाकणकर ने कहा, “हमने मामले का संज्ञान लिया है और सतारा पुलिस को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है.”

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बदलाव का दबाव:
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर समेत चिकित्सा अधिकारियों पर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हेराफेरी करने का दबाव था. पीड़िता के चचेरे भाई ने समाचार एजेंसी एएनआई को भी बताया, “गलत पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाने के लिए उस पर पुलिस और राजनीतिक दबाव बहुत था. उसने इसकी शिकायत करने की कोशिश की. मेरी बहन को न्याय मिलना चाहिए.”

कार्यस्थल पर उत्पीड़न:
डॉक्टर की करीबी रिश्तेदार महिलाओं ने कहा कि डॉक्टर ने कार्यस्थल पर उस पर पड़ रहे दबाव के बारे में उन्हें बताया था. एक रिश्तेदार का कहना था,”वह मेधावी और महत्वाकांक्षी थी. हमने बचपन से ही उसका पालन-पोषण किया और उसकी शिक्षा का खर्च उठाया. वह काम के दबाव में थी और इसीलिए उसने यह कदम उठाया. दोषियों को सजा मिलनी चाहिए.” एक अन्य रिश्तेदार  ने दावा किया , “अभी दो दिन पहले ही उसने कार्यस्थल पर वरिष्ठों द्वारा प्रताड़ित किए जाने की बात कही थी.”

आरोपी पुलिसकर्मी निलंबित:
सतारा के पुलिस अधीक्षक तुषार दोशी ने बताया कि बदाने और बनकर  के खिलाफ बलात्कार और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपों में मामला दर्ज किया गया है. आरोपी सब-इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है और पुलिस टीमें दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी हैं.

दोशी ने संवाददाताओं से कहा, “पूरी जाँच की जाएगी और कड़ी कार्रवाई की जाएगी.” मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, जिनके पास गृह विभाग भी है, ने सतारा के एसपी से बात की और नोट में नामित अधिकारियों को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया.