एसबीके सिंह जेल विभाग के महानिदेशक बने, दिल्ली पुलिस से स्पेशल कमिश्नर नुजहत हसन और वीरेन्द्र चहल हटाए गए

25
सिर्फ 21 दिन दिल्ली पुलिस के कार्यवाहक कमिश्नर रहे, भारतीय पुलिस सेवा के 1988 बैच के अधिकारी  शशि भूषण कुमार सिंह ( sbk singh ) को शनिवार को दिल्ली का कारागार  महानिदेशक नियुक्त किया गया है. यह स्थान पुलिस सेवा में उन्हीं से तीन  बैच जूनियर  रहे  सतीश गोलचा के तबादले से खाली हुआ था जिनको कमिश्नर बनाकर दिल्ली पुलिस की कमान सौंपी गई है.
यही नहीं   इनके अलावा सरकार ने अलग अलग आदेश जारी कर , दिल्ली पुलिस में तैनात दो अन्य वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों नुजहत हसन और वीरेन्द्र सिंह चहल को भी  हटा दिया है. नुज़हत हसन को दिल्ली  होमगार्ड्स (delhi home guards) का तो वीरेन्द्र सिंह चहल को सिविल डिफेन्स का महानिदेशक ( dg, civil defence) तैनात किया गया है. उनके तबादलों के कारण दिल्ली पुलिस में स्पेशल कमिश्नर स्तर पर अभी जल्द ही कुछ और अधिकारियों को इधर उधर किए जाने की सम्भावना है .
नुजहत हसन और वीरेंद्र चहल को हटाना  एक मजबूरी भी थी और सरकारी सेवा में नैतिकता का एक तकाज़ा भी. क्योंकि यह दोनों ही भारतीय पुलिस सेवा (indian police service) के उसी 1992 बैच के  अरुणाचल गोवा मिजोरम केंद्र शासित क्षेत्र (Arunachal Goa Mizoram Union Territories) कैडर के अधिकारी है जिसमें सतीश गोलचा हैं . किसी अधिकारी को उसके समकक्ष  अधिकारी के मातहत तैनात किया जाना नैतिकता व नियम कायदे के मुताबिक़ सही नहीं है. ख़ास तौर से वर्दीधारी संगठनों में  जहां आदेशात्मक शैली में काम होता है .  ऐसे में इन अधिकारियों का हटाया जाना स्वाभाविक कहा जाएगा .
नुजहत हसन दिल्ली पुलिस में स्पेशल कमिश्नर ( मानव संसाधन  अनुभाग ) थीं जबकि वीरेन्द्र चहल स्पेशल कमिश्नर ( लाइसेंसिंग और विधि ) के पद पर थे. उनके हटने से यह दोनों पद खाली हो गए हैं . ऐसे में नए अधिकारियों की तैनाती के फलस्वरूप दिल्ली पुलिस में विशेष आयुक्त के पदों पर तबादले निश्चित हैं .
एसबीके सिंह दिल्ली पुलिस में कार्यवाहक कमिश्नर के रूप में सबसे कम दिन तैनात रहने वाले अधिकारी हैं. उन्हीं की तरह बालाजी श्रीवास्तव को भी सरकार ने कुछ दिन दिल्ली पुलिस का प्रमुख बनाकर हटा दिया था . एसबीके सिंह को दिल्ली पुलिस के कमिश्नर के ओहदे से हटाने का आदेश , दिल्ली की मुख्यमंत्री पर जन सुनवाई के दौरान एक आदमी के थप्पड़ मारने की घटना , के बाद आया था . लिहाज़ा उनका तबादला इससे जोड़कर देखा जा रहा है.